Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रिलीज हुआ सिम्बा का धांसू ट्रेलर, ये हैं 5 खास बातें

Webdunia
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रणवीर सिंह पुलिस ऑफिसर के रोल में धांसू एक्शन करते हुए दिखाई दिए। वहीं, सारा अली खान फिल्म में रणवीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। सोनू सूद विलेन का किरदार निभा रहे हैं। रणवीर इस ट्रेलर में रेपिस्टों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन अपने सिंघम वाले स्टाइल में जीप से उतरते हुए नजरआते हैं। आइए जानते है इस फिल्म की 5 खास बातें...
 
1. सिंघम कनेक्शन
करीब 2:54 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन फिल्म सिंघम के अपने पुलिसवाले अवतार में नजर आते है। जिसमें वो बताते हैं कि जब वह शिवगढ़ में अपनी पुलिस की ड्यूटी निभा रहे थे उस वक्त एक बच्चा उनकी तरह पुलिसवाला बनना चाहता था। वो बच्चा है सिम्बा है। 
 
2. रणवीर का कैरेक्टर 
फिल्म में रणवीर सिंह का रोल पूरी तरह से सिंघम के अजय देवगन से प्रेरित है। ले‍किन अजय को जहां रोल में गंभीर और ईमानदार दिखाया गया था। वहीं, रणवीर सिंह एक ऐसे करप्ट पुलिसवाले का किरदार निभा रहे है जो पैसा कमाने के लिए पुलिस में भर्ती हुआ है, लेकिन रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए वो उन माफियाओं से भीड़ जाता है जिनसे उसे पैसे मिलते हैं। 
 
3. कहानी/ डायलॉग 
एक तरह से देखें तो फिल्म सिम्बा, सिंघम के आगे की कहानी है। सिम्बा के ट्रेलर को सिंघम की स्टोरी से कनेक्ट भी किया है। ट्रेलर में अजय सिंबा की कहानी आगे बढ़ाते हैं। सिम्बा में पुलिस ऑफिसर थोड़ा बेईमान है, रिश्वत लेता है। एक लड़की सिंबा को भाई बना लेती है लेकिन आगे चलकर उस लड़की के साथ ही कुछ गलत हो जाता है। इस घटना के बाद सिम्बा का हृदय परिवर्तन हो जाता है। जिसके बाद सिंबा अपने असली रूप में आता है और जिम्मा उठाता है बदला लेने का।
 
ट्रेलर में कई सारे दमदार डायलॉग्स हैं जो काफी काफी प्रभावित करेंगे। ट्रेलर में एक जगह रणवीर कहते नजर आते है, ये कलयुग है कलयुग, यहां लोग बस एक ही मतलब के लिए जीते हैं। अपने मतलब के लिए। वहीं, रणवीर अपने करप्ट ऑफिसर के रोल में कहते है मैं पुलिसवाला बना पैसा कमाने को, रॉबिन हुड बनकर दूसरों की मदद करने को नहीं।
 
4. एक्शन 
ट्रेलर में रणवीर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। गुंडों की पिटाई करते रणवीर को देखना मजेदार है। फिल्म में एक्शन सीन एक दम देसी है जो सिंगल स्क्रीन वालों को खुब पसंद आएंगे। बहुत से एक्शन सीन बिना कहे कहानी में फुल एनर्जी इम्पैक्ट लेकर आ रहे हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनकी स्टाइल के अनुसार कई मसालेदार एक्शन सीन है। 
 
5. विलेन सोनू सूद 
दबंग के बाद सोनू सूद बार फिर विलेन के किरदार में नजर आए है। सोनू इस फिल्म में दबंग वाले अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। सोनू सूद एक सीन में रणवीर से कहते नजर आते हैं, तीन कुत्ते बांधके रखे हैं मैंने, उनको पेडीग्री देता हूं और चौथा कुत्ता तू, नोट देता हूं तेरे को।
 
सिम्बा, तेलुगू में बनी फिल्म टेंपर का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले यह फिल्म तैयार हुई है। रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

जब शाहरुख-सलमान खान को रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गए थे रितिक रोशन, करण अर्जुन के सेट से किस्सा किया साझा

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में शबाना आजमी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता, शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स करेंगे होस्ट

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments