Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हंसी-मजाक, आतिशबाजी और डांसिंग से भरपूर रहा प्रियंका-निक का संगीत

Webdunia
सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (00:02 IST)
जोधपुर। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का संगीत समारोह रंगों, रोशनी, आतिशबाजी और डांसिंग से भरपूर रहा। अमेरिकी गायक के साथ शनिवार को परिणय सूत्र में बंधी अभिनेत्री ने कहा कि यह संगीतमय शाम उनकी एक-दूसरे के साथ जिंदगी की बेहतरीन शुरुआत रही।
 
प्रियंका और निक ने कहा कि उन्होंने ईसाई रीति रिवाज से शनिवार को शादी कर ली और मेहंदी समारोह की तस्वीरें साझा करने के बाद अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को मस्ती से भरे संगीत समारोह की झलकियां दिखाई। वे दोनों रविवार को हिंदू रीति रिवाजों से शादी करेंगे।
दोनों इस (रविवार) शाम के लिए बहुत उत्साहित थे और उनके प्रियजनों ने उनके लिए बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी। प्रियंका ने समारोह की तस्वीरों को पोस्ट कर कहा, ‘यह (समारोह) परिवारों के बीच संगीत और नृत्य की जोरदार स्पर्धा के साथ शुरू हुआ...और प्यार भरा रहा। निक और मैं शादी से पहले की एक और परंपरा, संगीत के लिए उत्साहित थे।’
 
उन्होंने कहा, ‘क्या प्रस्तुती रही। हर परिवार ने हंसी-मजाक तथा प्यार भरे गीतों और डांस के जरिए हमारी कहानियां बयां की। हम उनकी कोशिश, प्यार और ठहाकों के लिए आभारी हैं तथा ताउम्र इस खास शाम की यादों को संजोए रखेंगे। यह हमारे परिवारों और दोस्तों की एक-दूसरे के साथ जिंदगी की बेहतरीन शुरुआत है।’ 
प्रियंका संगीत में अपने देसी गर्ल अवतार में नजर आई। उन्होंने अबू जाने और संदीप खोसला की डिजाइन की गई गोल्ड और सिल्वर कढ़ाई वाले साड़ी पहनी थी। वहीं, निक रेशम की नीले रंग की शेरवानी में बेहद आकर्षक नजर आए। संगीत समारोह के लिए आयोजन स्थान उमैद भवन पैलेस को भव्य तरीके से सजाया गया था।
 
प्रियंका की रिश्ते की बहन अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने दंपति के लिए एक खास प्रस्तुती दी, जबकि निक के भाई जोए की मंगेतर एवं ‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ स्टार सोफी टर्नर भी संगीत समारोह में शामिल हुई। जोए ने दंपति के लिए गाना गाया और प्रियंका ने अपनी मां मधु और पति निक के साथ डांस किया।

प्रियंका और निक की शादी शनिवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हो चुकी है जबकि रविवार की रात को इन दोनों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से होगा। इसके लिए 40 फीट ऊंचा मंडप तैयार किया गया है और बेंगलुरु से 11 पंडित उम्मेद भवन पैलेस पहुंच चुके हैं।

प्रियंका और निक की शादी के गवाह बनने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी कई मेहमान जोधपुर पहुंचे हैं। इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सुरक्षा एजेंसी भी हायर की गई है। 
चूंकि प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का 2013 में निधन हो गया था लिहाजा कन्यादान की रस्म उनके चाचा पवन चोपड़ा अदा करेंगे। हिंदू रीति-रिवाज से प्रियंका और निक बरादारी लॉन में विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। इस मौके पर यह जोड़ा सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए परिधान में नजर आएंगा।

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

जब शाहरुख-सलमान खान को रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गए थे रितिक रोशन, करण अर्जुन के सेट से किस्सा किया साझा

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में शबाना आजमी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता, शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स करेंगे होस्ट

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments