Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर होगा द मेहता बॉयज का प्रीमियर

15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर होगा द मेहता बॉयज का प्रीमियर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (18:04 IST)
film the mehta boys : प्राइम वीडियो ने अपनी हाइली एंटीसिपेटेड ओरिजिनल मूवी 'द मेहता बॉयज' की एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है। ये फिल्म 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) में 19 से 22 सितंबर 2024 के बीच दिखाई जाएगी। फिल्म 20 सितंबर को फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर दिखाई जाएगी। 
 
ईरानी मूवीटोन एलएलपी और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी द्वारा निर्मित और बोमन ईरानी, ​​दानेश ईरानी, ​​विकेश भूटानी और शुजात सौदागर द्वारा निर्मित 'द मेहता बॉयज' का डायरेक्शन बोमन ईरानी ने किया है। स्क्रीनप्ले ईरानी और अलेक्जेंडर डिनेलारिस जूनियर द्वारा लिखी गई है। फिल्म में बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे बेहद टैलेंटेड एक्टर्स हैं।
 
'द मेहता बॉयज' एक बाप और बेटे की कहानी है, जिनके बीच मतभेद होते हैं, लेकिन उन्हें 48 घंटे एक साथ बिताने के लिए मजबूर किया जाता है। यह फिल्म उनकी मुश्किल यात्रा को दिखाती है साथ ही बाप-बेटे के रिश्ते में अक्सर मौजूद उलझन पर गहराई से नजर डालती है।
 
20 सितंबर को स्क्रीनिंग के बाद, जाने-माने अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी, ​​लेखक अलेक्जेंडर दिनलेरिस जूनियर, अभिनेता अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी और निर्माता दानेश ईरानी और अंकिता बत्रा के साथ चर्चा होगी। अगले दिन, 21 सितंबर को, बोमन ईरानी और अलेक्जेंडर दिनेलारिस जूनियर "द मेहता बॉयज़" के राइटिंग प्रोसेस पर एक मास्टर क्लास रखेंगे।
 
इस साल शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल साउथ एशियाई फिल्म मेकर्स के टेलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाने के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक इस फेस्टिवल ने टेलेंटर लोगों को शिकागो के दर्शकों के साथ अपनी अनोखी कहानियों और विचारों को साझा करने का मौका दिया है। अलग -अलग फिल्म्स के जरिए, CSAFF साउथ एशियन सिनेमा की डायवर्सिटी और उसके दुनिया भर के फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव दिखाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी