बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'भारत' 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रिलीज से पहले यह फिल्म मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की गई है।
दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से फिल्म के नाम को बदलने की गुजारिश की है। सलमान खान की फिल्म भारत के नाम को लेकर याचिकाकर्ता का कहना है कि इस नाम से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म का टाइटल भारतीय संविधान के प्रतीक और नाम अधिनियम (अनुचित उपयोग की रोकथाम) की धारा 3 का उल्लंघन है। जिसके अनुसार 'भारत' शब्द का इस्तेमाल प्रोफेशनल और कॉमर्शियल अद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता। हालांकि अभी तक इस दायर याचिका पर फिल्म की स्टारकास्ट से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
खबरों की मानें तो याचिकाकर्ता यह भी चाहता है कि फिल्म में उस डायलॉग को भी हटाया जाए जिसमें सलमान खान अपने नाम की तुलना देश से करते हैं। यह डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिला था। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
यह याचिका इस फिल्म के निर्माताओं को परेशानी में डाल सकती है। इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिन्दी रीमेक है।