जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित और अभिनीत फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' आखिरकार रिलीज हो ही गई। यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पद्मावत की रिलीज डेट शिफ्ट होने का असर इस फिल्म पर भी पड़ा। बाद में जॉन अब्राहम का अपने सह-निर्माताओं से झगड़ा हो गया था।
25 मई को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग दमदार नहीं है। महज 15 से 20 प्रतिशत तक के दर्शक सिनेमाघरों में नजर आए। फिल्म का प्रचार इसके लिए जिम्मेदार है। कई लोगों को तो पता ही नहीं था कि इस नाम की कोई मूवी है और इसमें जॉन अब्राहम है। फिल्म भारत में 1750 स्क्रीन में रिलीज की गई है।
फिल्म का विषय दमदार है और माउथ पब्लिसिटी की सख्त जरूरत है। फिर भी पहले दिन बहुत अच्छे आंकड़े की उम्मीद नहीं की जा सकती है। आईपीएल में दो दमदार मैचेस खेले जाने हैं और इसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा।