Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Box Office पर जंगली और नोटबुक ने किया निराश

Box Office पर जंगली और नोटबुक ने किया निराश
जंगली एक ऐसी फिल्म है जिसमें जंगल है, हाथी है और विद्युत जामवाल जैसा कलाकार है जो स्टंट्स में माहिर है। उम्मीद थी कि फिल्म को बाल-दर्शक मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 
 
फिल्म की रिलीज शायद गलत समय हो गई। इस समय परीक्षाओं का दौर है और इसलिए फिल्म को टारगेट ऑडियंस नहीं मिल पाए। विद्युत की पिछली फिल्म 'कमांडो 2' से भी 'जंगली' का प्रदर्शन कमजोर रहा है।


जंगली ने शुक्रवार 3.35 करोड़ रुपये, शनिवार 4.45 करोड़ रुपये, रविवार 6.05 करोड़ रुपये, सोमवार 2.40 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांच दिनों में यह फिल्म 18.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है।
 
जिस तरह से फिल्म ने पहले सप्ताह में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए अब दूसरे सप्ताह में उम्मीद करना बेमानी रहेगा। 
 
नोटबुक के हाल बेहाल 
सलमान खान नए कलाकारों को अवसर देते रहते हैं। अपने दोस्तों के बेटे और बेटी को उन्होंने 'नोटबुक' के जरिये बॉलीवुड में लांच किया। ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल की यह फिल्म बहुत अच्छी नहीं है तो बहुत बुरी भी नहीं है। 
 
फिल्म को ज्यादातर समीक्षकों ने औसत से बेहतर बताया है, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म में कोई रूचि नहीं दिखाई। फिल्म की शुरुआत पहले दिन ही खराब रही और इसके बाद लगातार ग्राफ नीचे आता चला गया।


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 'जंगली' से भी पीछे है और दूसरे सप्ताह में यह ज्यादातर सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी। सलमान के नाम का भी फिल्म को फायदा नहीं मिला। 
 
कुल मिलाकर दोनों फिल्मों ने निराश किया है। 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली 'रोमियो अकबर वॉल्टर' से ही अब उम्मीद है जिसमें जॉन अब्राहम जैसा सितारा है जिसकी पिछली कुछ फिल्मों ने कामयाबी हासिल की है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल के निमंत्रण को शाहरुख खान ने किया स्वीकार, देखा फुटबॉल मैच