Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अब मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौट पर लगाए मणिकर्णिका में अपने सीन्स काटने के आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट पर फिल्म मणिकर्णिका एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म में उनका अहम रोल था लेकिन बाद में उनका रोल काटकर छोटा कर दिया गया।

अब मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौट पर लगाए मणिकर्णिका में अपने सीन्स काटने के आरोप
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज के बाद से ही विवादों में हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म का करणी सेना ने विरोध किया था। वहीं, रिलीज के बाद इस फिल्म के को-डायरेक्टर कृष ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना पर फिल्म में दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने का आरोप लगा है।

अब इस फिल्म की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवती ने भी कंगना पर निशाना साधा है। मिष्टी के मुताबिक फिल्म 'मणिकर्णिका' में उनका अहम रोल था लेकिन बाद में उनका रोल काटकर छोटा कर दिया गया। मिष्ठी ने पूछा, 'फिल्म में से मेरा रोल कहां गया।'

webdunia
एक इंटरव्यू में मिष्ठी चक्रवर्ती ने कहा कि फिल्म में हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है। बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं कि मैं फिल्म में कर क्या रही हूं। निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने मणिकर्णिका के लिए मना कर दिया था। लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है। रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे। इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई। कृष के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी।

मिष्ठी ने कहा कि मैंने कृष का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ फिल्म करना चाहती थी, लेकिन अंत में डायरेक्टर भी नहीं रहा और रोल भी नहीं रहा। मैंने इस फिल्म में कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन किसी भी सीन को नहीं रखा गया। बॉलीवुड में मेरी भले ही मजबूत मौजूदगी न हो लेकिन मैं दूसरी भाषाओं की फिल्मों में कुछ अच्छा काम कर रही हूं।

कंगना लेने लगी थीं सभी फैसले
मिष्ठी ने आगे कहा कि क्रिश के कंगना पर दिए इंटरव्यू के बाद मैंने उनसे बात की तब मुझे पता चला कि कंगना ही सभी फैसले लेने लगी थीं। अगर मुझे पहले ही बता दिया होता कि कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर होंगी तो शायद मैं 'मणिकर्णिका' नहीं करती। कमल ने मुझे कहा था कि कंगना मेरे रोल को बेहतर बना रही हैं लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं हैरान रह गई थी। फिल्म से मेरे फाइट सीन्स को भी हटा दिया गया।

webdunia
बता दें कि सोनू सूद ने कंगना के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया था, उन्होंने कहा था, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब डायरेक्टर और कंगना के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। वो चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग फिर से हो । मैंने उनसे पूछा कि मुझे यह बताया जाए कि वो किस भाग की शूटिंग करना चाहते हैं क्योंकि मैं कुछ ही सीन फिर से शूट कर सकता था, जो जरूरी थे।'
मिष्ठी ने सोनू सूद को सपोर्ट करते हुए कहा कि कंगना ने इस विवाद में वूमेन कार्ड खेला है। सोनू ने कभी ऐसा नहीं कहा कि वे महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे। सोनू के फिल्म छोड़ने के बाद जीशान अयूब को कास्ट कर लिया गया। सोनू फिल्म में सदाशिवराव भाऊ का रोल कर रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दक्षिण के नामी निर्देशक शंकर के अगले प्रोजेक्ट में होंगे रितिक रोशन?