कोरोना के दौर में मनोरंजन का जरिया बदल चुका है। महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते थिएटर्स बंद थे, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा। इस दौरान जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे कई उम्दा कलाकारों को पहचान मिली। ऐसी ही एक कलाकार हैं श्रिया पिलगांवकर, जिन्होंने ‘वेब सीरीज’ मिर्जापुर से डिजिटल डेब्यू किया था। उन्होंने शो में गुड्डू भैया की प्रेमिका स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था। भले ही श्रिया पिलगांवकर का किरदार शो में मर चुका है, लेकिन फैन्स अब भी उन्हें मिस करते हैं।
श्रिया पिलगांवकर ने अपने किरदार ‘स्वीटी’ को प्यार इतना प्यार देने के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने फैन्स का आभार व्यक्त करते हुए लिखा- ‘मुझे बस यही कहना है। एक कलाकार के लिए स्क्रीन पर निभाए उसके किरदारों के लिए पहचाने जाना और पसंद किए जाने से बड़ा कोई इनाम नहीं है। स्वीटी गुप्ता ने मुझे मेरी कल्पना से भी ज्यादा दिया है। ‘मिर्जापुर सीजन 2’ की घोषणा के बाद से मुझे आपके ‘मिस यू’ मैसेजेस मिल रहे हैं, मैं अभिभूत हूं। स्वीटी को फिर से जिंदा करने के लिए आपके सुझाव काफी क्रिएटिव और दिलचस्प हैं, यह सब आपके प्यार की निशानी है।
उन्होंने आगे लिखा- ‘मुझे स्वरांगिनी का किरदार निभाना अच्छा लगा, एक ऐसी लड़की जो न केवल अपने लिए बल्कि अपने आस-पास सभी लोगों के लिए खड़ी होती है और निडर होकर हमेशा अपने मन की बात कहती है। इसका श्रेय हमारे प्रतिभाशाली लेखकों पुनीत कृष्ण और विनीत कृष्ण को जाता है। यह किरदार और शो मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इस शो के रिलीज होने के बाद मुझे मिले सभी शोज के लिए मैं आभारी हूं। जबकि पूनर्जन्म की कोई गुंजाइश नहीं है जैसा कि आपमें से कुछ ने सुझाव दिया है, मैं सिर्फ आपके प्यार और मैसेजेस के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। और बहुत कहानियां बाकी हैं... मिलते रहेंगे।’
हाल ही में श्रिया पिलगांवकर निर्देशक अपूर्वा लाखिया की जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘क्रैकडाउन’ में नजर आई थीं। इसके अलावा, श्रिया जल्द ही राणा दग्गुबाती के साथ फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में भी नजर आएंगी।