Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तृषा कृष्णन को लेकर मंसूर अली खान ने दिया विवादित बयान, बोले- 'सोचा था उठाकर बेडरूम में ले जाऊंगा'

तृषा कृष्णन को लेकर मंसूर अली खान ने दिया विवादित बयान, बोले- 'सोचा था उठाकर बेडरूम में ले जाऊंगा'

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (13:01 IST)
Trisha Krishnan Mansoor Ali Khan: साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिनों सुर्खियों में हैं। साउथ फिल्मों में निगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर मंसूर अली खान ने तृषा को लेकर एक भद्दा कमेंट किया है। मंसूर के इस कमेंट से तृषा और कई सेलेब्स नाराज हो गए हैं। वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है।
 
तृषा के साथ फिल्म लियो में काम कर चुके मंसूर अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे जब मालूम हुआ कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं तो मुझे लगा कि यह एक बेडरूम सीन होगा। मुझे लगा कि मैं फिल्म में तृषा को उठाकर बेडरूम में ले जाऊंगा जैसा मैंने और भी कई एक्ट्रेसेस के साथ पहले फिल्मों में किया है। मैंने पहले भी कई रेप सीन किए हैं और मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया।
 
मंसूर की इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद तृषा ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि वीडियो में मंसूर अली खान भद्दे तरीके से उनके बारे में बात कर रहे हैं। जो उनके हिसाब से डिश रिस्पेक्टफुल होने के साथ शर्मनाक भी है। जिसकी वो निंदा करती हैं और आगे ये एश्योर करेंगी कि उनके साथ फिल्म न करनी पड़े।
 
निर्देशक लोकेश कनगराज, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स मंसूर अली खान के इस कमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं विवाद बढ़ने के बाद नादिगर संगम (फिल्म संस्था) द्वारा मंसूर पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध भी लगा दिया है। लेकिन मंसूर ने इस पूरे विवाद पर माफी मांगने से इंकार कर दिया है।
 
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंसूर ने कह, माफी मांगने तक अस्थायी प्रतिबंध लगाकर नदीगर संगम ने गलती की। जब ऐसा कोई मुद्दा हुआ, तो उन्होंने मुझसे स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा। मैं नादिगर संगम को मेरे खिलाफ अपना बयान वापस लेने के लिए चार घंटे का समय दूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे माफी मांगनी चाहिए। क्या मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तरह दिखता हूं जो माफी मांगेगा? मीडिया मेरे खिलाफ जो चाहे लिख सकता है, लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं। मेरे पास तमिल लोगों का समर्थन है। मीडिया ने तृषा के बयान को हम दोनों की अगल-बगल की तस्वीरों के साथ प्रकाशित किया, जो दूल्हे और दुल्हन की तस्वीरों की तरह लग रही हैं।
 
मंसूर अली खान को तृषा कृष्णन को लेकर दिया बयान भारी पड़ता जा रहा है। इस मामले में नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सिंगर काव्या जोंस ने किया 'द आर्चीज' को सपोर्ट, अपना गाना 'ऊ ऊ मेरे दिल में तू' को किया फिल्म के लिए डेडिकेट