Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

वेब सीरीज 'शूरवीर' में अपने किरदार रंजन मलिक के बारे में मनीष चौधरी ने कही यह बात

Webdunia
शनिवार, 2 जुलाई 2022 (15:19 IST)
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एक रोमांचक कहानी में एक एक्शन से भरपूर मिलिट्री ड्रामा सीरीज 'शूरवीर' लेकर आ रहा है। हॉटस्टार स्पेशल्स 'शूरवीर' भारत में एक विशिष्ट टास्क फोर्स के निर्माण की यात्रा को दर्शाया गया है क्योंकि वे राष्ट्रीय खतरों के खिलाफ देश की पहली प्रतिक्रिया टीम बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण से गुजरते हैं। 
 
जगरनॉट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो को समर खान ने क्रिएट किया है और कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित है और यह एक्सक्लूसिवली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 जुलाई से उपलब्ध होगा। इस सीरीज में मनीष चौधरी भी है और उन्हें इस शो का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने सीरीज में अपने किरदार के लिए पूरे जोश के साथ तैयारी की।

 
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मनीष चौधरी ने कहा, मैंने एक स्पेशल फोर्स ऑपरेटिव की मानसिकता को समझने की कोशिश की। वह अपने संबंधित टॉप 1% आर्म्ड फ़ोर्स को रिप्रेजेंट करते है। मैंने उनके ट्रेनिंग रेजीम्स और उनके 24 घंटे के 'नॉर्मल' दिन को करीब से देखा। दुनिया भर में स्पेशल फोर्स ऑपरेटिव्स हर दिन सुबह 4 बजे जागते हैं। दरअसल, एक बार जब एक स्पेशल फोर्स कमांडर से पूछा गया कि वह और उसकी यूनिट के लड़के कितने बजे उठे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'दुश्मन से पहले।'
 
उन्होंने आगे कहा, 'रंजन मलिक' के किरदार के लिए मुझे यह पहली सफलता मिली। चुनौती थी रोज सुबह 4 बजे उठना। शुरुआत में इसे करना बेहद मुश्किल काम था लेकिन जब तक हमने इसकी शूटिंग शुरू की तब तक मैं इसकी लय में आ गया। मुझे एहसास हुआ कि सुबह 4 बजे न उठने के भले ही लाखों कारण होंगे, लेकिन वास्तव में 4 बजे उठने का एक ही कारण होगा। यह आपकी इच्छा, आपके इरादे और आपकी प्रेरणा के बारे में है। यही बेस्ट को बाकियों से अलग करता है। यह मेरे लिए असाधारण रूप से समृद्ध अनुभव रहा है।
 
एक अमेरिकी एडमिरल ने कैडेटों को दी अपनी स्पीच में 'सुबह में अपना बिस्तर बनाने' के महत्व के बारे में बताया। आपका दिन कितना भी खराब क्यों न हो, लेकिन अगर आपका बिस्तर अच्छी तरह से बनाया गया है, तो आप एक आरामदायक रात का आराम सुनिश्चित कर सकते हैं। तो, मैंने यही किया, मैंने सुबह अपना बिस्तर बनाया, जितना मैं कर सकता था। 
 
उन्होंने कहा, रंजन मलिक का किरदार निभाते हुए मुझे यह सब साफ हो गया। फिर आई फिजिकल ट्रेनिंग की बारी। मैंने बहुत सारे कैलिस्थेनिक्स ट्रेनिंग, पुल अप, पुशअप्स, स्क्वैट्स और रनिंग की। जब तक मैं सुबह 9 बजे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए सेट पर पहुंचता था, मैं पहले से ही 5 घंटे पहले से उठा हुआ होता था और दिन के हर काम के लिए तैयार रहता था।
 
शूरवीर में लोकप्रिय अभिनेता मकरंद देशपांडे और मनीष चौधरी के साथ रेजिना कैसेंड्रा, अरमान रल्हन, आदिल खान, अभिषेक साहा, अंजलि बरोट, कुलदीप सरीन, आरिफ जकारिया, फैसल रशीद, साहिल मेहता और शिव्या पठानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह देश की शांति और सुरक्षा को चुनौती देने वाले रेड अलर्ट का सामना करते हुए टीम के साथियों, और मेंटर्स के बंधनों पर करीब से नज़र डालता है। 
 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

विक्की डोनर से आर्टिकल 370 तक, ये हैं यामी गौतम की बेस्ट फिल्में

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिनेमाघरों में महज इतने रुपए में देख सकते हैं आई वांट टू टॉक

IMDb की लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटीज की वीकली लिस्ट में राशि खन्ना ने बनाई जगह, ग्लोबली कर रहीं ट्रेंड

दिशा पाटनी से दीपिका पादुकोण तक, इन एक्ट्रेसेस ने बॉडीकॉन ड्रेस में लूटी महफिल

मुक्काबाज से लेकर तूफान तक, बॉलीवुड की 5 फिल्में जो आपको करेंगी प्रेरित

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments