Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मलयालम सिनेमा के वंडर बॉय डायरेक्टर चिदंबरम करने जा रहे हिंदी सिनेमा में डेब्यू, फैंटम स्टूडियोज संग मिलाया हाथ

WD Entertainment Desk
बुधवार, 17 जुलाई 2024 (16:50 IST)
Director Chidambaram: मलयालम सिनेमा में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए मशहूर चिदंबरम अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वे फैंटम स्टूडियो के साथ मिलकर एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने ऑफिशियल तौर से इस पार्टनरशिप की घोषणा की है। जो डायरेक्टर और प्रोडक्शन कंपनी दोनों के लिए नए क्रिएटिव क्षेत्रों में एक बड़ा कदम है।
 
फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने इस सहयोग के बारे में अपने उत्साह को जाहिर करते हुए कहा, हम फैंटम परिवार में चिदंबरम का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। फैंटम में, हमने हमेशा क्रिएटिविटी पर फोकस किया है, और डायरेक्टर को अपना बेस्ट काम करने के लिए सशक्त बनाया है। 
 
उन्होंने कहा, इस नए दौर में जहां फिल्म मेकर्स भाषा की सीमा में बंधे नहीं हैं, हमारा लक्ष्य हिंदी सिनेमा में अलग-अलग क्षेत्रों की अनोखी आवाज़ों को पेश करना है। हमारा लक्ष्य ऐसी कहानियाँ बनाना है, जो भाषाई बाधाओं से परे हों। चिदंबरम हमारे साथ काम करने के लिए एकदम परफेक्ट इंसान हैं। उनका अनोखा विजन और कहानी कहने का कौशल फैंटम स्टूडियो में हमारे क्रिएटिव वैल्यूज से पूरी तरह मेल खाता है। हम उनके विजन को हिंदी फिल्म दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Phantom Studios (@fuhsephantom)

चिदंबरम को 'मंजुम्मेल बॉयज' में उनके काम के लिए तारीफें मिलीं हैं, जो कि एक क्रिटिकल और कमर्शियल सक्सेस रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 3.3 करोड़ रुपए संग बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी ओपनिंग की, लेकिन बितते दिन के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए, इस फिल्म ने 242.3 करोड़ रुपए की लाइफटाइम कमाई कर कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। 
 
20 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'मंजुम्मेल बॉयज़' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करने वाली पहली मलयालम फ़िल्म बन गई है, जिसने 2023 में रिलीज़ होने पर 2018 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही यह 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्मों में से एक बन गई है।
 
चिदंबरम को यह समझने का हुनर ​​है कि दर्शक क्या चाहते हैं और इस तरह से वह ऐसी कहानियां बनाते हैं जो दिलचस्प होने के साथ साथ एंटरटेनिंग भी होती हैं। वे अपनी शानदार और ग्रैंड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें बड़ा सेट, इंप्रेस करने वाली सिनेमैटोग्राफी और थ्रिल करने वाले पलों से भरपूर कोरियोग्राफ़्ड एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं। उनकी फ़िल्में दर्शकों को एंटरटेन करने की गारंटी देती हैं।
 
हिंदी सिनेमा में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए चिदंबरम ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, मैं हिंदी मेनस्ट्रीम सिनेमा में कदम रखने के लिए वाकई उत्साहित हूं। लेकिन 'मंजुम्मेल बॉयज़' हमेशा एक खास जगह रखेगा, मैं अपनी पहली हिंदी फीचर फिल्म के लिए फैंटम स्टूडियो के साथ साझेदारी करके सम्मानित और बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। यह नई कहानियों को तलाशने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से जुड़ने का मौका है, साथ ही कहानी कहने के उस तरीके पर खरा उतरना है जो मेरे काम को परिभाषित करता है।
 
जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है, हर कोई चिदंबरम और फैंटम स्टूडियोज द्वारा साथ में बनाए जाने वाले मास्टरपीस के बारे में जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जिससे हिंदी सिनेमा पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ने की उम्मीद है।

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments