भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिग्स की तरफ से उनका खेल जारी है। क्रिकेट के मैदान के अलावा धोनी विज्ञापनों में भी खूब नजर आते हैं।
वहीं धोनी के फैंस उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी देखना चाहते हैं। बॉलीवुड डेब्यू को लेकर धोनी क्या सोचते हैं, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है।
खबरों के अनुसार बॉलीवुड डेब्यू को लेकर धोनी का कहना है कि वह अपने रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में कदम रखने के बारे में कतई भी नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक्टिंग करना आसान नहीं है।
धोनी ने कहा, आप जानते हैं कि बॉलीवुड वास्तव में मेरे बस की बात नहीं है। जहां तक विज्ञापनों का सवाल है, मैं उन्हें करके काफी खुश हूं। जब फिल्मों की बात आती है, तो मुझे लगता है कि यह बहुत कठिन पेशा है और इसे संभालना बहुत मुश्किल है। मैं इसे करने के लिए फिल्मी सितारों पर ही छोड़ूंगा, क्योंकि वे वाकई इसमें बहुत अच्छे हैं। मैं क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। मैं सिर्फ विज्ञापन के जरिए अभिनय के करीब आ सकता हूं, पर इससे ज्यादा नहीं।
धोनी की बायोपिक बन चुकी है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी भूमिका निभाई थी. कई लोगों की उस समय यह मांग रही थी कि धोनी अपनी बायोपिक में खुद ही अपना किरदार निभाएं।
बता दें कि अपने रिटायरमेंट के बाद हाल ही में हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर्स ने फिल्मी डेब्यू किया है। हरभजन सिंह की फिल्म फ्रेंडशिप पिछले महीने रिलीज हुई. वहीं, इरफान पठान भी फिल्म कोबरा में नजर आए।