कोरोना काल में ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। कई सेलेब्स भी इस धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बताया था कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। शबाना ने शराब की बोतले ऑर्डर की थी। लेकिन पैसे देने के बावजूद उन्हें उनका सामान नहीं मिला।
वहीं अब खबरें हैं कि कुंडली भाग्य के एक्टर संजय गगनानी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। संजय ने भी ऑनलाइन शराब ऑर्डर की थी। इसके लिए उन्होंने 1030 रुपए ट्रांसफर किए थे।
खबरों के अनुसार संजय ने कहा, मैने 1030 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद मेरे ऑर्डर के लिए मुझसे 17 हजार ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने मुझे किसी तरह 9 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। जिसके बाद मैंने पैसे ट्रांसफर कर दिए।
जिसके बाद संजय ने दोबारा कन्फर्म करने के लिए कॉल किया तो उनसे कहा गया कि पैसे नहीं मिले है। जब उन्होंने सामान डिलिवर करने के लिए कहा तो उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद संजय को दूसरा नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा और डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी। संजय को बाद में अहसास हुआ कि ये स्कैम है।
बताया जा रहा है कि संजय गगनानी ने अब साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने का फैसला किया है। एक्टर के मुताबिक ये भले ही कोई बड़ी अमाउंट ना हो लेकिन दूसरे इस मुश्किल ना पड़े इसलिए वो इसकी शिकायत करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले शबाना आजमी ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। शबाना ने ट्वीट किया था कि उन्हें कभी भी वह प्रीपेड ऑर्डर नहीं मिला, जो उन्होंने अल्कोहल डिलीवरी प्लेटफॉर्म लिविंग लिक्विड्ज को दिया था। बाद में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म के मालिकों से बातचीत की जिन्होंने स्पष्ट किया कि धोखाधड़ी करने वाले से उनका कोई संपर्क नहीं है।