Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

खोसला का घोसला एक्टर प्रवीण डबास कार दुर्घटना में हुए गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

खोसला का घोसला एक्टर प्रवीण डबास कार दुर्घटना में हुए गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (13:59 IST)
Parvin Dabas car accident : फिल्म 'खोसला का घोसला' फेम एक्टर प्रवीण डबास को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। प्रवीण शनिवार सुहब एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। इसके बाद गंभीर रूप से घायल प्रवीण को मुंबई के बांद्रा स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 
 
खबरों के अनुसार डॉक्टर्स ने प्रवीण डबास के सभी टेस्ट कर लिए हैं और उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। अस्पताल में प्रवीण के साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी मौजूद हैं। 
 
प्रवीण के एक्सीडेंट की जानकारी उनके द्वारा सह-स्थापित प्रो पंजा लीग ने एक बयान जारी करके दी है। उन्होंने लिखा, यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रवीण डबास, प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर इस वक्त बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। 
 
webdunia
उन्होंने लिखा, शनिवार सुबह हुए कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें यहां भर्ती करवाया गया है। फिलहला वो डॉक्टरों की देख रेख में हैं। यह उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त हैं और हम उनके साथ खड़े हुए हैं। 
 
खबरों के अनुसार प्रवीण की पत्नी प्रीति झंगियानी ने कहा, मैं और मेरा परिवार अभी सदमे में हैं और बोल नहीं पा रहे हैं। अब तक की मेडिकल अपडेट यह है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है और डॉक्टर यह देखने के लिए सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट कर रहे हैं कि कोई और नुकसान तो नहीं हुआ है। अभी वह ज्यादा हिल-डुल नहीं सकते। लीग के साथ काम का बोझ बहुत अधिक होने के कारण वह रात में काम कर रहे हैं और सुबह-सुबह गाड़ी चलाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया।
 
बता दें कि प्रवीण डबास ने 1999 में फिल्म 'दिल्लगी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह मानसून वेडिंग, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई, खोसला का घोसला, माय नेम इस खान, इंदू सरकार और घनचक्कर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। प्रवीण आखिरी बार फिल्म 'शर्माजी की बेटी' में दिखे थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या है करणी मात मंदिर में चूहों का रहस्य, मूषक मंदिर के नाम से है प्रसिद्ध