Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 अगस्त 2024 (15:07 IST)
Actor Siddique : हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। कई बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन सब बवाल के बीच एक्टर मोहनलाल की अध्यक्षता वाली कमेटी AMMA भी भंग हो चुकी है। इसके सभी मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया गया है।
 
वहीं एक एक्ट्रेस की शिकायत के बाद फेमस एक्टर और AMMA कमेटी के मेंबर रहे सिद्दीकी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस हफ्ते की शुरुआत में सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें 'मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' (AMMA) का महासचिव का पद छोड़ना पड़ा था। 
 
एक्ट्रेस ने सिद्दीकी पर आरोप लगाया कि 2016 में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। खबरों के अनुसार सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बातया कि म्यूजियम पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 
 
बता दें कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस सामने आकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात कर रही है। हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद उठाई गई सभी शिकायतों की जांच के लिए एक टीम भी बनाई गई है, जो मामलों की जांच करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजकुमार राव से पहले विक्की कौशल को ऑफर हुई थी स्त्री, इस वजह से कर दिया था इनकार