Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कॉमेडी से भरपूर 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पत्नी और वो से बीच फंसे दिखे कार्तिक आर्यन

कॉमेडी से भरपूर 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पत्नी और वो से बीच फंसे दिखे कार्तिक आर्यन
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (14:34 IST)
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में चिंटू त्यागी बने कार्तिक आर्यन बेहद क्यूट लग रहे हैं।


कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक बेचारे पति के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी वेदिका के रोल में नजर आ रही हैं भूमि पेडनेकर, जो अपने हाव भाव और अभिनय से आपका दिल जीतने को तैयार दिख रही हैं। 
अनन्या पांडे ने 'वो' के किरदार में ग्लैमर का तड़का लगाया है। कुल मिलाकर ट्रेलर में तीनों के किरदार और डायलॉग्स रंग जामने में कामयाब नजर आते हैं। 
 
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन शादी और प्रेम के जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। फिल्म में अपरशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं। पति,पत्नी और वो पुरानी फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म में नयापन ये है कि पुरानी वाली फिल्म में वाइफ को बीमार बताया जाता था इस फिल्म में पत्नी के अफेयर के बारे में झूठ बोलते पति को दिखाया गया है।

ट्रेलर में तीनों किरदार यानी पति, पत्नी और वो को बारे में बताया गया है। ट्रेलर में पहले दिखाया गया है कि कैसे कार्तिक आर्यन पति के रूप में खुश नहीं हैं और जिम्मेदारियों का भार सह नहीं पा रहे हैं। शादी उनके लिए बोझ सी बन गई है और वे परेशान हैं।
 
webdunia
वहीं भूमि पेडनेकर जिन्हें पत्नी के रोल में दिखाया गया है वो शादी से काफी संतुष्ट हैं और एक अच्छा जीवन जी रही हैं। ट्रेलर के अंत में अनन्या पांडे यानी कि 'वो' का किरदार दिखाया गया है। अनन्या का किरदार बोल्ड और ग्लैमरस से भरा है। उनके किरदार का नाम है तपस्या. वे कार्तिक के ऑफिस में काम करती हैं।

फिल्म में कई चुटीले संवाद हैं तो कई गानों को रीमिक्स करके इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में डबल मीनिंग डायलॉग्स की भरमार है। ट्रेलर से तो लग रहा है कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली है।
 
ये फिल्म साल 1978 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है। फिल्म में संजीव कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। उनके अपोजिट फिल्म में विद्या सिन्हा और रंजीता कौर थीं। रीमेक की बात करें तो फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या शाहरुख खान को ‘सनकी’ बनने की इजाजत देंगे साजिद नाडियाडवाला?