बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड होने के बावजूद फिल्म की सफलता को देखकर निर्देशक से लेकर पूरी स्टारकास्ट काफी खुश है।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को 'फर्जी' बताया है। कंगना ने फिल्म निर्माता करण जौहर पर 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन नंबर को बढ़ाकर बताने का आरोप लगाया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्ममेकर और राइटर मृदुला कैथर के एक ट्वीट को शेयर किया गया है।
इस ट्वीट में लिखा है, कुछ ट्रेड एनालिस्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नहीं बता रहे हैं क्योंकि वे पूरी तरह से हेराफेरी कर रहे हैं। जो लोग फर्जी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के साथ मजाक कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने के लिए मोटा पैसा दिया जाता है। ये भारत का शायद अब तक का सबसे बड़ा हेरफेर हो सकता है, जिसमें 60-70 फीसदी से अधिक फर्जी आंकड़े हैं।
इस ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'वाह, ये क्या नया लो लेवल है, 70 फीसदी।' कंगना ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, मैं करण जौहर का इंटरव्यू लेना चाहती हूं। मैं उनसे समझना चाहती हूं कि आखिर वह 'ब्रह्मास्त्र' का नेट कलेक्शन बताने के बजाय ग्रॉस कलेक्शन क्यों बता रहे हैं? इतना उतावलापन क्यों है?
कंगना ने लिखा, इसके अलावा 60 करोड़ रुपये कमाने के बाद अगर हम इस आंकड़े पर विश्वास कर भी लें तो फिर 650 करोड़ की यह फिल्म पहले ही हिट कैसे हो गई? करण जौहर जी प्लीज इस पर प्रकाश डालिए और हमें बताएं, क्योंकि मुझे डर है कि फिल्म माफिया और हम जैसे लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं। इसलिए आप जैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के लिए अलग मैथ्स और हमारे जैसे वंचितों के लिए अलग मैथ्स। प्लीज हमें समझाएं। इस पर प्रकाश डालें।'
कंगना रनौट ने इससे पहले भी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लीड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ निर्देशक अयान मखुर्जी और प्रोड्यूसर करण जौहर पर निशाना साधा था। कंगना ने लिखा था, जो भी लोग 'ब्रह्मास्त्र' देखने के बाद अयान मुखर्जी को जीनियस बता रहे हैं, उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।