Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर कंगना रनौट ने जाहिर की खुशी, बोलीं- फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप करने...

आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर कंगना रनौट ने जाहिर की खुशी, बोलीं- फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप करने...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (18:08 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज 2025 में नेटफिलक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी इस सीरीज के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। 
 
इस सीरीज के लिए रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स ने हाथ मिलाया है। सीरीज का प्रोडक्शन गौरी खान ने किया है। इस सीरीज की कहानी इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है। इस सीरीज के अनाउंसमेंट के बाद से फैंस और सेलेब्स आर्यन खान को डेब्यू के लिए बधाई दे रहे हैं। 
 
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी पहली बार किसी स्टारकिड्स को बधाई दी है। कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करके खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने आर्यन खान की तारक्षफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा रास्ता चुना जो बहुत कम लोग चुनते हैं।
 
webdunia
कंगना रनौत ने लिखा, ये बहुत अच्छी बात है कि फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन घटाने या फिर गुड़िया की तरह सजकर अपने आप को एक्टर मानने से अलग कुछ कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाना चाहिए। समय की यही मांग। 
 
उन्होंने लिखा, और जिनके पास संसाधन होते हैं वो अक्सर सबसे आसान रास्ते अपनाते हैं। हमें और लोग चाहिए जो कैमरे के पीछे हों। अच्छी बात है कि आर्यन ने ये रास्ता अपनाया, जिसपर बहुत कम लोग कदम रखते है। एक राइटर और फिल्ममेकर के तौर पर उनके डेब्यू का इंतजार रहेगा। 
 
बता दें कि शाहरुख खान ने एक पोस्ट के साथ आर्यन के निर्देशक के रूप में डेब्यू का ऐलान किया है। शाहरूख खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, यह एक खास दिन है, क्योंकि दर्शकों के लिए एक नई कहानी पेश की जा रही है। आज का दिन और भी ज्यादा खास इसलिए है, क्योंकि रेड चिलीज और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज को दिखाने के लिए अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं।
 
शाहरुख ने लिखा, आगे बढ़ो और लोगों का मनोरंजन करो आर्यन... और याद रखो, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है! नेटफ्लिक्स के साथ हम इस नई सीरीज को पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो ग्लैमर से भरी सिनेमाई दुनिया में एक ताजा नजरिया पेश करती नजर आएगी। एक बाहरी व्यक्ति के रूप में सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है इस इमें दिखाया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजकुमार हिरानी के जन्मदिन पर जानिए क्यों इंडस्ट्री के बड़े से बड़े निर्देशक करते हैं उनकी सराहना