Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कमल सदाना के बर्थडे पर पिता ने पूरे परिवार को भून दिया था गोलियों से, एक्टर ने उस भयानक रात को किया याद

इस हादसे में कमल को भी गोली लगी थी लेकिन वह किसी तरह बच गए

कमल सदाना के बर्थडे पर पिता ने पूरे परिवार को भून दिया था गोलियों से, एक्टर ने उस भयानक रात को किया याद

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (12:31 IST)
Kamal Sadanah On Tragedy: बॉलीवुड एक्टर कमल सदाना ने साल 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में कमल सदाना को काफक्ष पसंद किया गया था, लेकिन एक्टिंग करियर परवान चढ़ने से पहले लिए एक्टर के साथ एक भयावह हादसा हो गया था।
 
कमल सदाना के 20वें बर्थडे पर उनके ‍पिता ने उनकी मां और बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। इस हादसे में कमल को भी गोली लगी थी लेकिन वह किसी तरह बच गए। हाल ही सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान कमल सदाना ने उस भयानक घटना को याद किया है। 
कमल सदाना ने कहा, मेरा 20वां जन्मदिन था। उस रात मेरी आंखों के सामने मेरे पिता बृत सदाना ने मेरी मां, बहन और मुझे गोली मारी। बाद में खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। हमेशा इसे इसी तरह से देखा है... मुझे भी गोली मारी गई थी। एक गोली मेरी गर्दन के एक तरफ से होकर दूसरी तरफ निकल गई थी और मैं इससे बच गया। 
 
कमल ने कहा, मेरे जीवित रहने का कोई तार्किक कारण नहीं है। यह लगभग वैसा ही है, जैसे गोली हर नस को चकमा देकर दूसरी तरफ निकल गई। एक कारण है कि मैं इससे बच गया। मुझे आगे बढ़ने दो और मुझे वह कारण ढूंढने दो, मुझे अच्छे से जीने दो। पिता ने शराब पी रखी थी। यह एक बुरी घटना थी, जो घटी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा पूरा बचपन या मेरा पूरा परिवार बुरे लोग थे या मेरे पिता एक बुरे व्यक्ति थे... इसका मतलब यह नहीं है।
कमल सदाना ने कहा, मैं मां और बहन को उस समय अस्पताल ले गया। उनका खून बह रहा था। उस समय मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मुझे भी गोली लगी है। अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर नहीं थे इसलिए मेरा दोस्त मुझे दूसरे अस्पताल में ले गया। मैंने डॉक्टर से बस यही कहा कि आप मेरी मां और बहन को जिंदा रखें। मैं अपने पिता को भी जांचने की कोशिश कर रहा था।
 
एक्टर ने कहा, मेरी भी सर्जरी हुई थी, क्योंकि मुझे भी गोली लगी थी। डॉक्टर्स उस जख्म को ठीक कर रहे थे। जब मुझे होश आया तो मुझे घर ले जाया गया। और मैने देखा कि मेरा पूरा परिवार जमीन पर है। मेरी आंखों के सामने। शुरुआत में मैंने कई साल तक अपना जन्मदिन नहीं मनाया, लेकिन कुछ साल पहले मैंने एक पार्टी रखी थी। हालांकि मुझे अभी भी अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है, लेकिन दोस्त उस दिन उनका उत्साह बढ़ाने के लिए आ जाते हैं।
 
कमल सदाना ने बताया कि वह आज भी उसी घर में रहते हैं, जहां यह सब घटना घटी थी। उन्होंने कहा, मैं दुनिया का एकमात्र व्यक्ति नहीं हूं, जिसने त्रासदी देखी है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने मेरे से भी बुरा हादसा अपने जीवन में देखा हुआ है। 
 
बता दें कि कमल सदाना आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। वह कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में नजर आते हैं। कमल सदाना हाल ही में रिलीज फिल्म 'पिप्पा' में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते दिखे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जेनिफर ‍मिस्त्री की बहन लड़ रहीं जिंदगी और मौत की जंग, तारक मेहता के प्रोड्यूसर ने अब तक नहीं दिया पैसा