Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' का शेड्यूल तैयार, सितंबर से लखनऊ में होगी शूटिंग

जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' का शेड्यूल तैयार, सितंबर से लखनऊ में होगी शूटिंग
, सोमवार, 27 जुलाई 2020 (18:18 IST)
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शर्तों के साथ फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। निर्माता और निर्देशक पिछले कई महीनों से अधूरे पड़े अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' इस साल अप्रैल पर फ्लोर पर आने के लिए तैयार थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे पोस्टपोन करना पड़ा।

 
हालांकि टीम आने वाले महीनों में एक बार फिर से अधिक उत्साह के साथ शूटिंग करने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी और जॉन अब्राहम अपनी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए काफी उत्साहित है। 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। 
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट पर और काम किया गया है। एक बदलाव के साथ फिल्म की शूटिंग अब लखनऊ में होगी। सत्यमेव जयते 2 एक्शन पैक्ड कॉप ड्रामा है, जिसे पहले मुंबई में शूट किया जाना था।
 
मिलाप जावेरी ने कहा कि पहली फिल्म करप्शन के साथ लड़ाई पर आधारित थी। इसके दूसरे पार्ट में सभी क्षेत्रों जैसे पुलिस, राजनेताओं, उद्योगपतियों, आम आदमी के करप्शन से निपटा जाएगा। मनोरंजन के साथ इस फिल्म कई प्ररेणा भी मिलेगी। इसमें एक्शन के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। 
 
बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्मकार मिलाप जावेरी से 'सत्यमेव जयते 2' पर काम शुरू करने को लेकर मुलाकात की थी। जावेरी ने इस मुलाकात के पलों की जानकारी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थी। 
 
फिल्म के पहले पार्ट सत्यमेव जयते को 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म में जॉन की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया था। फिल्म के एक्शन सीन्स भी सुर्खियों में बने रहे थे। अब ऐसे में सत्यमेव जयते 2 से भी सभी को खासा उम्मीद बंधी हुई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बेहद स्टाइलिश है मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, एक्टर को मिली थी कचरे के ढेर में