Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

'झलक दिखला जा 11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी तनीषा मुखर्जी, बोलीं- मैं कोई स्टार नहीं हूं...

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (12:59 IST)
Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने 11वें सीजन के साथ फिर लौट रहा है। यह शो 11 नवंबर को रात 9:30 बजे से शुरू हो रहा है। इस सीज़न में शानदार जजिंग पैनल दिखाई देगा, जिसे ‘एफएएम’ नाम दिया गया है।
 
'झलक दिखला जा 11' की जज पैनल में फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोरा नजर आने वाली हैं, साथ मिलकर डांस के प्रति अपने जुनून को साझा करेंगे और सितारों का मार्गदर्शन करेंगे। इस शो में कई पॉपुलर सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाली हैं। 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भी इस डांस रियलिटी शो में भाग ले रही हैं। तनीषा मुखर्जी ने अपने कोरियोग्राफ़र-पार्टनर, तरुण निहलानी के साथ 'लैला मैं लैला' में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया।
 
जज फराह खान ने कहा, मैं तनीषा को फॉलो कर रही हूं, और मैंने उनका करियर ग्राफ़ देखा है। वह डांसर नहीं है। मेरा मानना ​​है कि जब आपको सही कोरियोग्राफ़र मिल जाए, तो आप अच्छा डांस कर सकती हैं। तनीषा, आपको अभी तक सही इंसान नहीं मिला है जो आपकी खूबियों को पहचाने, आपकी कमज़ोरियों को छिपाए और आपको सर्वोत्तम ढंग से पेश करे। 
 
फराह नेकहा, मुझे लगता है, तरूण, आप वही व्यक्ति थे, और यह ऊर्जावान परफॉर्मेंस था। तरूण, आपने तनीषा की खूबियों का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। मैं आपको बता दूं, तनीषा, अपनी पारिवारिक विरासत के साथ यहां आने और किसी न्यूकमर की तरह शुरुआत करने के लिए साहस की ज़रूरत होती है। आने वाले सप्ताहों के लिए शुभकामनाएं।
 
तनीषा मुखर्जी ने कहा, फराह मैम, मैंने आपको काजोल और रानी को कोरियोग्राफ़ करते देखा है, और जब मुझे पता चला कि आप 'झलक दिखला जा' में एक जज के तौर पर शामिल होने वाली हैं, तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे पता था कि फराह सच बोलेंगी और बिना पक्षपात के मेरी आलोचना ज़रूर करेंगी। फराह, आप मुझे जानती हैं, मैं एक नॉन-डांसर हूं। काजोल ने बचपन में थोड़ा-बहुत कथक सीखा था, लेकिन मैंने कभी डांस नहीं सीखा। 
 
तनीषा ने कहा, मैंने फिल्मों में जो भी किया है वह बस शॉट-दर-शॉट परफॉर्मेंस था, लगातार 2:30 मिनट का परफॉर्मेंस नहीं। जब टीम ने मुझे बताया कि यह परफॉर्मेंस एक टेक में होने वाला है और मुझे 2:30 मिनट का परफॉर्मेंस पूरा करना है, तो मैं डर गई थी कि गलती किए बिना इसे कैसे किया जाए। लेकिन जब मैंने दूसरों को देखा, तो हर कोई शानदार था। मैं बैठ कर सोच रही थी कि कोई कहीं कुछ गलती नहीं कर रहा है या अपने स्टेप्स नहीं भूल रहा है।
 
उन्होंने कहा, सच कहूं तो, मैं कोई स्टार नहीं हूं। मैं सेलिब्रिटी के उस स्तर तक नहीं पहुंची हूं। जब आपने कहा कि मैं एक स्टार की तरह प्रदर्शन कर रही हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब आपके पास ऐसा परिवार और दोस्त हों जो स्टार हों, तो यह बहुत बड़ी बात है। यह आसान नहीं है। इसके लिए धन्यवाद, मैं आज एक स्टार की तरह महसूस कर रही हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

नैनटेस में शबाना आजमी की सैर, अंकुर और मंडी की स्क्रीनिंग्स में भारी भीड़ की दिखी झलक

द राजा साहब के लिए मालविका मोहनन के साथ रोमांटिक गाना शूट करेंगे प्रभास

Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा ने बोला तेजिंदर बग्गा पर धावा, बोले- यहां बाथरूम भी साफ करना पड़ेगा

13 साल की उम्र में 43 साल के शख्स से सरोज खान ने रचाई थी शादी

गोल्डन गर्ल बनीं तमन्ना भाटिया, अनारकली सूट में शेयर की दिलकश तस्वीरें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments