बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। बीते दिनों शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुंनदा पर ठगी का आरोप लगा है।
शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। एक्ट्रेस और उनकी मां पर वेलनेस सेंटर के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी का आरोप है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने शिल्पा को नोटिस भेजा है।
खबरों के अनुसार वेलनेस सेंटर के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंची। लेकिन शिल्पा शेट्टी वहां नहीं मिलीं। शिल्पा शेट्टी की गैर मौजूदगी में पुलिस ने उनके मैनेजर को नोटिस दे दिया है।
बताया जा रहा है कि नोटिस में लखनऊ पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से कई सवालों के जवाब मांगे हैं। जवाब देने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इस दौरान नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता तो पुलिस कार्रवाई होगी।
खबरों के अनुसार आयोसिस स्लिमिंग स्किन सैलून व स्पा नाम से शिल्पा शेट्टी व उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने कंपनी खोली। इनकी ब्रांच लखनऊ में खुलवाने के नाम पर कंपनी के अधिकारियों ने कई लोगों से संपर्क किया। उनसे सेंटर देने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है।