'इंडियन आइडल सीज़न 13' जिसका हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर हुआ था, पहले ही 'मौसम म्यूज़िकाना' बना चुका है, जहां ऑडिशन राउंड के दौरान उत्साही फैंस, दर्शकों और संगीत प्रेमियों ने विभिन्न प्रकार के कंटेंस्टेंट्स को जजों हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को मंत्रमुग्ध करते देखा है।
आगामी व केंड पर रांची, झारखंड के कंटेस्टेंट शगुन पाठक, दिवंगत एवं सम्मानित गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम के गाए गाने 'आजा आजा मेरी जान' पर अपने अद्भुत प्रदर्शन के साथ जजों को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे।
लगभग 16 से 17 सदस्यों के संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखने वाले, शगुन गायकों के परिवार से हैं, जहां उनमें से हर एक ने शगुन के हुनर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे प्रभावित होकर, जज शगुन से कहते हैं कि वो वाकई बहुत भाग्यशाली हैं, कि वो गायकों के परिवार से हैं और उन्हें उनकी शिक्षाओं से सीखना चाहिए।
आगे, जजों ने उनके परिवार को वीडियो-कॉलिंग करके उन्हें सरप्राइज़ दिया, जिन्हें उनकी परफॉर्मेंस को लाइव देखने का मौका मिला। शगुन की बढ़िया परफॉर्मेंस देखकर उनके डैडी काफी इमोशनल नजर आएंगे।
हिमेश रेशमिया उनकी परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा प्रभावित थे। उन्होंने कहा, आपका सुर, आवाज़, परफॉर्मेंस, व्यक्तित्व, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास अद्भुत था। आप परफेक्शन का परफेक्ट उदाहरण हैं। इस तरह का गाना गाने के लिए आपको बहुत आत्मविश्वास और क्षमता की आवश्यकता होती है और आपने शानदार काम किया है।
आगे परिवार के साथ जुड़ते हुए हिमेश रेशमिया शगुन के परिवार के साथ गरबा करते नजर आएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इंडियन आइडल के सफर में शगुन कितना आगे जाते हैं।