Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

काम नहीं मिलने की वजह से बॉबी देओल को लग गई थी शराब की लत

बॉबी ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड डेब्यू किया था

काम नहीं मिलने की वजह से बॉबी देओल को लग गई थी शराब की लत

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 27 जनवरी 2024 (10:36 IST)
Bobby Deol Birthday: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉबी ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बॉलीवुड में अपने पिता धर्मेंद्र का इतना बड़ा नाम होने के बाद भी बॉबी को अपने करियर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
 
बॉबी देओल ने सोल्जर, बादल, बिच्छू, और अजनबी जैसी कई हिट फिल्में कर अपनी एक्टिंग की छाप तो छोड़ी लेकिन जल्द इंडस्ट्री ने उन्हें भुला दिया। बॉबी को 'बरसात' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड और 'हमराज' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
 
साल 2013 में 'यमला पगला दीवाना 2 की रिलीज के बाद बॉबी देओल को अचानक काम मिलना बंद हो गया। उन्हें काम की तलाश में बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी और बॉबी को शराब की लत लग गई।
 
एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया था कि, जब आप खुद पर शर्म करते हैं, तो आप अपने आसपास की दुनिया को कोसना शुरू कर देते हैं। मेरे साथ दो-तीन साल तक यही हुआ। मुझे अपने आप पर दया आने लगी और मुझे लगा कि कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था। 
 
उन्होंने कहा था, मैं शराब के नशे में डूब गया था और फिर एक दिन जब मैंने अपने बच्चों की आंखों में देखा तो मुझे एहसास हुआ कि यह गलत है। मेरे बच्चे मुझे इस नज़र से देखने लगे थे कि हमारे पिता सारा दिन घर में ही रहते हैं। मैंने अपनी मां और पत्नी की आंखों में भी यही भाव देखा, इसलिए मेरे अंदर कुछ बदल गया और मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, तो मैं किसी और का इंतज़ार नहीं कर सकता, मुझे खुद चलना होगा। 
 
बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई बॉबी की फिल्म 'रेस 3' फ्लॉप हुई थी। इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। लेकिन साल 2022 में रिलीज हुई बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' जबरदस्त हिट साबित हुई। इस सीरीज में बॉबी ने बाबा निराला का किरदार निभाया है। बॉबी हाल ही में फिल्म 'एनिमल' में विलेन के रोल में दिखे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गणतंत्र दिवस पर देखने लायक 8 देशभक्ति से लबरेज फिल्में