Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सई मांजरेकर की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का मजेदार ट्रेलर रिलीज, गुरु रंधावा करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू

सई मांजरेकर और गुरु रंधावा की फिल्म दर्शकों को एक मजेदार सफर पर ले जाने का वादा करता है

सई मांजरेकर की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का मजेदार ट्रेलर रिलीज, गुरु रंधावा करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (18:16 IST)
Kuch Khattaa Ho Jaay trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर और गुरु रंधावा की रॉम-कॉम फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म आगरा की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, अपनी रिलीज के साथ दर्शकों को गुदगुदाने का वादा करती है। जबकि कहानी दो प्रेमियों और उनके क्रेजी परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर के साथ इस मॉडर्न प्रेम कहानी की एक और नई झलक दिखाई है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे दो युवा प्रेमी शादी करते हैं, और फिर उनका जीवन क्रेजीनेस से भर जाता है। चीजें तब बदल जाती हैं जब गलत प्रेग्नेंसी उनके जीवन का आदर्श बन जाती है। 
 
हालांकि बाद में पता चलता है कि यह एक धोखा था। ऐसे में चावलास के लिए ये सब कैसे खत्म होता है, ये जानने के लिए एक इमोशनल और म्यूजिकल रोलर कोस्टर से भरा सफर आपको उत्साहित करेगा।
 
 
मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां फिल्म के बारे में बात करते हुए गुरु ने कहा, हम सभी ने फिल्म में अपना काम किया है, इस फिल्म में सभी सुपरस्टार हैं, लेकिन आप लोगों को फिल्म को मेगा सुपरस्टार बनाना है। फिल्म एक आम आदमी, उनके जीवन के बारे में है, इसलिए हम चाहते हैं कि आप सभी फिल्म देखें और इसका समर्थन करें।
सई ने कहा, यह क्रू सबसे दयालु, प्यारा और सबसे मज़ेदार है, जिनके साथ मैंने कभी काम किया है और यह स्क्रीन पर भी दिखता है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि हमने कितना एंजॉय किया है, हमने फिल्म में कितना प्यार डाला है और मुझे उम्मीद है कि ये प्यार दस गुना और सौ गुना वापस आएगा। इस पूरी फिल्म की शूटिंग एक शानदार अनुभव रही है और मुझे बहुत खुशी है कि यह स्क्रीन्स पर भी रंग लाएगा।
 
 
इस इवेंट में सई ने गुरु के बारे में एक मजेदार किस्सा भी साझा किया और बताया कि उन्हें सेट पर हर किसी की टांग खींचना बहुत पसंद था। इस पर रिएक्ट करते हुए गुरु ने कहा, सई के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है। जहां तक फिल्मों की बात है तो वह मेरी सीनियर हैं और हमेशा रहेंगी। वह मेरी पहली हीरोइन भी होंगी, इसलिए मुझे वह बहुत पसंद आएगी, ठीक उसी दिन जब मेरे किरदार को सेट पर पहले दिन से ही उनका किरदार पसंद आया था।
इस मौके पर निर्माता अमित भाटिया ने फिल्म के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, आप सभी को धन्यवाद, और कुछ खट्टा हो जाए की दुनिया में आप सभी का स्वागत है। मैं एक संयुक्त परिवार से आता हूं, अपने माता-पिता के साथ रहता हूं। मैं अपने रिश्तेदारों के करीब हूं ठीक वैसे ही जैसे फिल्म में दिखाया गया है। अनुपम जी का किरदार मेरे पिता से मिलता जुलता है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने फिल्म में उन्हीं मूल्यों को लाने की कोशिश की है जिनके साथ मैं बड़ा हुआ हूं और मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में सफल हुए है। यह एक फैमिली फिल्म है, गाने बहुत अच्छे हैं। दर्शकों के लिए भी इसमें बहुत कुछ है। फिल्म में सब कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इसे अपने करीबियों के साथ देख सकते हैं।
 
बता दें, इस फिल्म के साथ गुरु रंधावा ने अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया हैं। अमित भाटिया प्रोडक्शन की इस फिल्म में सई एम मांजरेकर के साथ अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आएंगे। यह फिल्म ड्रामा के तड़के के साथ एक दिल छू लेने वाली फैमिली कॉमेडी है। इसका निर्माण माच फिल्म्स, अमित भाटिया और लवीना भाटिया ने किया हैं। जी अशोक द्वारा निर्देशित यह पैन इंडिया फिल्म 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी अदा शर्मा की The Kerala Story