गोलमाल रिटर्न्स के बाद कोई बड़ी सफल फिल्म नहीं आई है। विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' जरूर हिट हो गई है, लेकिन इसका व्यवसाय बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स तक ही सीमित है। अन्य फिल्में बुरी तरह पिटी हैं और इनमें से कई तो पूरा सप्ताह भी सिनेमाघरों में पूरा नहीं कर पाई।
पद्मावती की रिलीज टलने से भी सिनेमा व्यवसाय को गहरा धक्का लगा है। एक बड़ी फिल्म के आगे खिसकने से सिनेमाघर वालों को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। मल्टीप्लेक्स के भी यही हाल हैं। इक्का-दुक्का दर्शकों के जरिये उन्हें शो चलाना पड़ रहे हैं।
इस सप्ताह फुकरे रिटर्न्स सहित पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनके नाम हैं- गेम ओवर, बृजमोहन अमर रहे, द ग्रेट लीडर और सल्लू की शादी। संभव है कि कुछ फिल्मों का प्रदर्शन आगे-पीछे हो जाए।
इन फिल्मों में से केवल 'फुकरे रिटर्न्स' ही थोड़ा जोर दिखा सकती है। फुकरे को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है इसके बावजूद सीक्वल बना। चूंकि फुकरे रिटर्न्स के लिए रास्ता साफ है, लिहाजा इस फिल्म को अच्छे दर्शक मिल सकते हैं। अन्य फिल्मों से कोई उम्मीद नहीं है।
इन पांच फिल्मों के साथ इक्का-दुक्का हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज होंगी।