Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मल्होत्रा को नाकाम 'हिचकी' बनाने का अफसोस नहीं

मल्होत्रा को नाकाम 'हिचकी' बनाने का अफसोस नहीं
मुंबई , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (20:00 IST)
टॉरेट सिंड्रोम पर आधारित फिल्म ‘हिचकी’ बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इस फिल्म के लिए कई निर्माताओं से संपर्क किया लेकिन बहुत से लोगों ने इसे खारिज कर दिया। हालांकि निर्देशक अब खुश हैं और फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं।

रानी मुखर्जी के अभिनय वाली और पिछले सप्ताह प्रदर्शित फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों की तारीफ सुनने को मिली है। पांच साल तक बॉक्स आफिस पर आने के लिए जद्दोजहद करने वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाली अच्छी प्रतिक्रिया को लेकर मल्होत्रा‘‘ अभी भी अचंभित’ हैं।
 
मल्होत्रा ने बताया, ‘मैने फिल्म जगत के कई लोगों से मुलाकात की और सभी ने मुझे टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक शिक्षक पर फिल्म नहीं बनाने को कहा। आप मूर्ख हैं और यह एक व्यावसायिक फिल्म नहीं है। कुछ लोगों ने मुझे सुना, कुछ ने कहा कि मैं पटकथा से भटक गया हूं।’ मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें पटकथा ठुकराने को लेकर किसी के प्रति कोई शिकवा शिकायत नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रणबीर कपूर की वजह से कई बार मेरे एक्सीडेंट होते-होते बचे : दिशा पाटनी