Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मशहूर गीतकार नासिर फराज का हुआ निधन

मशहूर गीतकार नासिर फराज का हुआ निधन

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 16 जनवरी 2023 (14:31 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गीतकार नासिर फराज का निधन हो गया है। बॉलीवुड के लिए कई शानदार गाने लिखने वाले नासिर फराज हार्ट संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। रविवार को अचानकर उनकी तबीयत बिगड़ गई और शाम करीब 6 बजे उनका निधन हो गया।

 
नासिर फराज के दोस्त और सिंगर मुज्तबा अजीज नाजा ने उनके निधन की पुष्‍टि की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, आज नासिर फराज साहब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी पहचान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के माने हुए लिरिसिस्ट में होती है, मेरी नासिर साहब से 12 सालों से जान-पहचान थी। हमने 2015 में बाजीराव मस्तानी और 2022 में हेमोलिम्फ जैसी फिल्मों में एक साथ यादगार काम किया है।
 
नासिर फराज ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म काइट्स के सुपरहिट दो गाने 'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'जिंदगी दो पल की' लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने बाजीराव मस्तानी, कृष और काबिल जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे।
 
नासिर फराज बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और संगीत निर्देशक थे। उन्होंने 2013 में रिलीज हुई 'एक बुरा आदमी' जैसी फिल्मों में गीतकार के रूप में काम किया। नासिर फराज ने तुम मुझे बस यूं ही, मैं हूं वो आसमान, कोई तुमसा नहीं, काबिल हूं और चोरी चोरी चुपके जैसे दिल छू लेने वाले गाने लिखे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आदिल दुर्रानी संग रोमांटिक हुईं राखी सावंत, बेडरूम से शेयर किया वीडियो