बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल भी साइबर फ्रॉड की शिकार हो गई हैं। बीते एक महीने से कई बी-टाउन सेलिब्रिटी इसके शिकार हुए हैं। ईशा ने ट्वीट करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है।
ईशा ने ट्वीट किया, आज सुबह मेरा आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, इसलिए यदि आपको मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई संदेश मिले तो उसका जवाब न दें। असुविधा के लिए क्षमा करें।
ईशा देओल ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ ही एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 'कॉपीराइट उल्लंघन' का संदेश दिखाई देता है। उनका 'डिस्प्ले' नाम बदलकर 'इंस्टाग्राम सपोर्ट' कर दिया गया है।
साइबर फ्रॉड का निशाना बनने वाली ईशा देओल बॉलीवुड की नई सेलिब्रिटी हैं। पिछले हफ्ते, अभिनेता रितेश देशमुख ने बताया था कि कैसे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी निशाना बनाया गया था, लेकिन वह बच गए। साइबर फ्रॉड का शिकार होने वालों में फिल्मकार आनंद एल राय, विक्रांत मैसी और उर्मिला मातोंडकर, फराह खान, आशा भोसले और अंकित तिवारी शामिल हैं।