Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी कंगना रनौट की इमरजेंसी, पंजाब में उठी फिल्म को बैन करने की मांग

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी कंगना रनौट की इमरजेंसी, पंजाब में उठी फिल्म को बैन करने की मांग

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 21 अगस्त 2024 (10:49 IST)
emergency controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सांसद बनने के बाद पहली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर ‍रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में कंगना रनौट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। 
 
कंगना की फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद शुरु हो गया है। पंजाब के फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। 
 
सांसद सरबजीत सिंह खालसा और शिअद के वरिष्ठ नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने पंजाब में फिल्म 'इमरजेंसी' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर फिल्म रिलीज होती है, तो इससे हालात और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। सरबीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। 
 
सरबजीत सिंह खालसा ने लिखा, रिपोर्ट्स है कि नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों का चित्रण गलत तरह से किया जा रा है। इसकी वजह से डर है कि समाज में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। अगर सिखों को फिल्म में अलगाववादियों और आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया है तो ये गहरी साजिश है। 
 
उन्होंने लिखा, ये फिल्म सिख समुदाय के खिलाफ नफरत को भड़काने का काम करेगी। सिख समुदाय ने इस देश के लिए बड़े बलिदान दिए हैं, जिन्हें फिल्मों में पूरी तरह से दिखाया नहीं गया है। समादायिक सामंज्सय और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपत्तिजनक फिल्मों और गानों को बैन कर दिया जाना चाहिए। मैं हमेशा समाज और शां‍ति बनाए रखने के लिए ऐसी असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अवाज उठाकर उन्हें रोकने की कोशिश करता हूं।
 
बता दें कि सरबजीत सिंह खालसा, बेअंत सिंह के बेटे हैं। बेअंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के उन दो बॉडीगार्ड्स में से एक थे, जिन्होंने 1984 में उनकी गोली मारकर हत्या की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Travel tips: यदि कहीं लॉन्ग टूर जा रहे हैं तो अपने साथ जरूर रखें ये 5 चीजें