Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' एक्ट्रेस प्रेरणा पनवर बोलीं-- ऐलेना का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' एक्ट्रेस प्रेरणा पनवर बोलीं-- ऐलेना का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब
, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (13:30 IST)
दर्शकों के साथ एक मजबूत भावनात्मक रिश्ता जारी रखते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी : नई कहानी' का नया सीजन एक बार फिर दर्शकों के दिलों में बस गया है। कई चौंकाने वाले मोड़ के साथ-साथ सोनाक्षी (एरिका फर्नांडिस) और देव (शाहीर शेख) की जिंदगी में आने वाली चुनौतियां के साथ, यह शो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहा है। 

 
जहां इस शो में पुराने कलाकार ही नजर आ रहे हैं, वहीं इस शो के प्रमुख किरदारों में से एक, प्रेरणा पनवर यानी ऐलेना बोस त्रिपाठी ने इस शो की तीसरी फ्रेंचाइज़ी में वापसी करने पर अपना उत्साह जाहिर किया और खुलकर अपना अनुभव बताया।
 
webdunia
प्रेरणा पनवर कहती हैं, जब मुझे पता चला कि इस शो के मेकर्स 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी : नई कहानी' के साथ वापसी कर रहे हैं, तो मुझे लगा जैसे मेरा कोई सपना सच हो गया हो। मेरे उत्साह का कोई ठिकाना नहीं था, क्योंकि इसके पूरे कलाकार मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं। 
 
इतने प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है। यह शो मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और मैं अपने किरदार ऐलेना और इस शो के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैंने हमेशा इस शो से पर्दे पर और पर्दे के पीछे बहुत कुछ सीखा है।
 
अपने किरदारों के बारे में और बताते हुए उन्होंने कहा, ऐलेना का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इससे कई तरह से जुड़ती हूं। वो काफी बातूनी, उत्साही और जिंदादिल लड़की है और मैं अपनी असल जिंदगी में भी ऐसी ही हूं। यही एक प्रमुख वजह है, जिसके चलते मैं अपने रोल को एंजॉय करती हूं। भले ही मैं इस सीजन में एक मां का रोल निभा रही हूं, लेकिन यह मेरे लिए सीखने लायक अनुभव है। मेरा किरदार विकसित हुआ है और इसके साथ मैं भी आगे बढ़ रही हूं। इसलिए यह किरदार हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा।
 
यह शो एक दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है और इसने दीक्षित परिवार में देव और सोनाक्षी की जिंदगियों को प्रभावित किया है। अब ये तो सिर्फ आने वाला वक्त ही बताएगा कि उनके बीच के मतभेद कैसे दूर होंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अंकिता कोंवर का फूटा गुस्सा, बोलीं- नॉर्थ ईस्ट के लोग मेडल जीते तो भारतीय, वरना कोरोना...