Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

यमन रेस्क्यू मिशन ‘ऑपरेशन राहत’ पर एकता कपूर की वेब सीरीज

यमन रेस्क्यू मिशन ‘ऑपरेशन राहत’ पर एकता कपूर की वेब सीरीज
, मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (17:32 IST)
अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट के बाद अब भारत के एक और बड़े रेस्क्यू मिशन से आप जल्द रू-ब-रू होंगे। ALTBalaji की एकता कपूर और विक्टर टैंगो एंटरटेनमेंट लिमिटेड के वैभव मोदी ने 2015 के यमन गृह युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।
 
भारतीय दर्शक पहली बार युद्धग्रस्त यमन में फंसे लोगों के रेस्क्यू मिशन के गवाह बनेंगे। युद्धग्रस्त किसी देश से भारतीयों को वापस लाने के लिए ये सबसे बड़े मिशनों में से एक है। भारतीय नौसेना और वायुसेना ने यह ‘ऑपरेशन राहत’ चलाया था।
 
ALTBalaji के 10 एपिसोड का यह मिलिट्री ड्रामा हमारे जवानों की वीरता और त्वरित निर्णय शक्ति की कहानी को बयां करेगी और दिखाएगी कि किस तरह उन्होंने भारतीय और विदेशी नागरिकों को युद्ध की स्थिति से बचाकर निकाला।
 
यमन में असाधारण शारीरिक और मानसिक दबाव के बीच बचाव दल के निर्णय काफी मायने रखते थे, क्योंकि जहाज पर किसी को ले जाने के लिए ‘नहीं’ कहना मौत की सजा देने जैसा था और किसी गलत शख्स को ‘हां’ कहना सबकी मौत का सबब बन सकता था।
 
इस अभियान में भारत ने न केवल अपने 4640 भारतवासियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि 1000 के लगभग अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई।
 
एकता कपूर और वैभव मोदी पिछले एक साल से इस कहानी पर काम कर रहे हैं। दोनों वहां की घटनाओं, वहां फंसे भारतीय नागरिकों की समस्याओं और सेना के असाधारण योगदान पर बड़े पैमाने पर शोध कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हंसा-हंसा कर थका देगा यह मजेदार जोक : आपस में बात कर लो न...