Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एकता कपूर बोलीं- 'द मैरिड वुमन' की भाषा कई अन्य शो से है अलग

एकता कपूर बोलीं- 'द मैरिड वुमन' की भाषा कई अन्य शो से है अलग
, बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (16:08 IST)
इंडियन डेली सोप ओपेरा की शुरुआत करने वाली, 'कंटेंट क्वीन' एकता कपूर ने भारतीय टेलीविजन को रिडिफाइन कर दिया है और अब ऑल्ट बालाजी के साथ लोकल स्ट्रीमिंग मार्केट में धूम मचा रही हैं। ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 का रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा अभिनीत नवीनतम शो 'द मैरिड वुमन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

 
इस ट्रेलर ने दर्शकों, बिरादरी के लोग और आलोचकों को इसके प्रगतिशील और पाथ-ब्रेकिंग कंटेंट ने समान रूप से प्रभावित किया है। दिलचस्प बात यह है कि ऑल्ट बालाजी के अन्य शो की तुलना में, 'द मैरिड वुमन' महिलाओं और उनकी चॉइस के इर्द-गिर्द घूमती एक आकांक्षात्मक कहानी के साथ एक बहुत ही अलग शो है।

एक अनोखी आवाज़ के अपने जागरूक फैसले के बारे में बात करते हुए, एकता कपूर अपने दर्शकों के सामने विभिन्न कहानियों को पेश करनी की जिम्मेदारी को बखूबी समझती है। 
 
webdunia
एकता ने बताया कि वेब प्लेटफॉर्म का फायदा यह है कि मैं हर किसी की इच्छा अनुसार बनाती हूं। मुझे कोई समस्या नहीं है जब मैं बड़ी संख्या में जनता के लिए कुछ बनाती हूं। कई बार, मैं उन लोगों के लिए आकांक्षात्मक और पलायनवादी प्रोग्रामिंग करती हूं जो खुद इसका आनंद लेना चाहते हैं। कई बार, मैं दिल से और दिल को छू लेने वाली कहानियां बनाती हूं।
 
उन्होंने कहा, मेरे लिए, यह थेराप्यूटिक है क्योंकि मुझे उन कहानियों को बताने का मौका मिलता है जिन्हें मुझे अब तक बताने का मौका नहीं मिला क्योंकि जब आप टेलीविजन पर शो करते हैं, तो यह लगभग 20 वर्षों तक चलता है, कभी-कभी 3000 या 5000 एपिसोड तक। तो एक पॉइंट के बाद, आप थक जाते हैं। फिल्मों में, यह सभी अभिनेता के नेतृत्व वाली होती है।
 
एकता कपूर ने कहा, इसलिए, यह (ओटीटी) एक ऐसा मंच है, जहां मुझे कई तरह की कहानियां कहने में मजा आता है और हां, इस शो (द मैरिड वुमन) की भाषा कई अन्य शो से अलग है। लेकिन यही इसका इरादा है और देखते हैं कि लोग इसे कैसे स्वीकार करते हैं।
 
'द मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है। शो में रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल करैक्टर है जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अपनी वेडिंग ड्रेस की वजह से प्रियंका चोपड़ा को गर्दन में हो गया था क्रैम्प, अब भी नहीं हो पाया ठीक