अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी के काम को बहुत पसंद किया गया है।
पहले सीजन से ही दिव्येंदु शर्मा का किरदार मुन्ना त्रिपाठी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। हालांकि, दूसरे सीजन के अंत में मुन्ना त्रिपाठी की मौत हो जाती है। अब दिव्येंदु ने बताया कि मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया की किस तरह वापसी हो सकती है।
बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान दिव्येंदु शर्मा से पूछा गया कि क्या मिर्जापुर 3 में मुन्ना के वापस लौटने की कोई संभावना है? इस पर उन्होंने कहा, साइंस में एक थ्योरी है मुझे किसी ने भेजा था, कहा जाता है कि दुनिया में केवल 2 पर्सेंट लोग ऐसे होते हैं जिनका दिल दाहिनी तरफ होता है।
फैंस का कहना है कि मुन्ना खुद को अमर बताते हैं और गोलू जब मुन्ना को मारने के लिए उनकी छाती पर बाईं तरफ पिस्तौल रखती है तो मुन्ना ने उसे दाईं ओर कर दिया था। इस हिसाब से देखा जाए तो गोली मुन्ना के दिल पर नहीं लगी थी और वह बचकर वापस आ सकता है। मैंने जब इस थ्योरी को पढ़ा तो बहुत हैरान हो गया था।
बता दें कि मिर्जापुर 2 का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंडर में इस शो निर्माण हुआ है। दूसरे सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पेनयुली और इशा तलवार जैसे नए सितारे नजर आए थे।