Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तंगलान के क्लाईमेक्स सीक्वेंस से खुश नहीं थे निर्देशक पी. रंजीत, दोबारा किया शूट

तंगलान के क्लाईमेक्स सीक्वेंस से खुश नहीं थे निर्देशक पी. रंजीत, दोबारा किया शूट

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (16:00 IST)
Film Thangalaan: साउथ स्टार चियान विक्रम की अपकमिंग फिल्म 'तंगलान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच एक हालिया प्रमोशनल इवेंट के मौके पर, डायरेक्टर पा. रंजीत ने 'तंगलान' के मेकिंग के प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म का क्लाइमेक्स दोबारा शूट करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें ओरिजिनल फुटेज से संतुष्टि नहीं मिली थी। 
 
पी. रंजीत ने बताया कि फिल्म के सभी एक्टर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट शुरू कर दिए थे, लेकिन उन्हें फिर से बुलाया गया और फिल्म के क्लाइमेक्स को रीशूट किया गया। इवेंट में, पा. रंजीत ने एक्टर विक्रम से मुश्किल फाइट सीन्स के लिए माफ़ी भी मांगी, जो बहुत कठिन थे। 
 
webdunia
बता दें कि फिल्म करते समय चियान विक्रम को उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी और उसकी वजह से एक्टर को सर्जरी तक करानी पड़ी। रंजीत ने बताया कि शूटिंग के दौरान, वह सीन्स पर इतना फोकस करते थे कि वह यह नहीं देखते थे कि एक्टर ठीक हैं या नहीं। वह उन्हें सिर्फ उनके किरदारों के रूप में देखते थे, जैसे विक्रम तंगलान के रूप में और डैनियल कैल्टागिरोन लॉर्ड क्लेमेंट के रूप में। इस वजह से वह शूटिंग के दौरान बहुत डिमांडिंग करने वाले और कभी-कभी कठोर हो जाते थे।
 
तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने जा रही है। यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को आगे ले जाएगी। यह एक और अनोखे कांसेप्ट वाली साउथ इंडियन फिल्म है।
 
चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ये है आज का लाजवाब चुटकुला : ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू