Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्या कोविड वैक्सीन की वजह से श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक? एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा

WD Entertainment Desk
रविवार, 5 मई 2024 (13:09 IST)
Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को बीते साल 14 दिसंबर को अचानकर बैचेनी महसूस होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। जहां पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद श्रेयर तलपड़े की एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब वह ठीक है और दोबारा काम पर भी लौट चुके हैं। 
 
अब श्रेयस तलपड़े ने हार्ट अटैक के बाद एक चौंकाने वाला दावा किया है। एक्टर का कहना है कि उनके हार्ट अटैक का ताल्लुब कोविड-19 वैक्सीन से है। एक इंटरव्यू के दौरान श्रेया ने कहा कि वह इस सिद्धांत को नकार नहीं सकते कि COVID-19 वैक्सीन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

Lehren Retro संग बातचीत में श्रेयस ने कहा, मैं धूम्रपान नहीं करता, महीने में सिर्फ एक बार ही ड्रिंक करना हूं। तंबाकू नहीं लेता। हां, मेरा कोलेस्ट्रॉल का लेवल थोड़ा हाई था। लेकिन मुझे बताया गया था कि आज के टाइम वो नॉर्मल है। मैं उसके लिए दवाइयां ले रहा था और उससे वो कम हो गया था। 
 
उन्होंने कहा, मुझे डायबिटीज नहीं है, ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम नहीं है, तो फिर हार्ट अटैक आने का क्या कारण हो सकता है। मैं इस सिद्धांत को नकारना नहीं चाहूंगा। यह केवल COVID-19 वैक्सीन के बाद ही हुआ था जब मुझे कुछ थकान और थकावट का अनुभव होने लगा। इसमें कुछ तो सच्चाई है और हम इसेनकार नहीं सकते। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

श्रेयस ने कहा, हो सकता है कि यह कोविड या फिर वैक्सीन की वजह से हो, लेकिन हार्ट अटैक का आना इससे जुड़ा हुआ है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या ले लिया है। हमने कंपनियों पर भरोसा किया। मैंने COVID-19 से पहले ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुना। 
 
श्रेयस तलपड़े ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि वैक्सीन ने हम पर क्या प्रभाव डाला है। मुझे यकीन नहीं है इस वैक्सीन पर। जब तक मेरे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं, तब तक कोई भी बयान देना व्यर्थ है। फिर भी, मैं यह जानना चाहता हूं कि इसने हमारे शरीर पर क्या प्रभाव डाला है।
 
श्रेयस ने बताया कि हार्ट अटैक से पहले वह थकान महसूस कर रहे थे, उन्होंने अपना चेकअप कराया था और रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। उसके बात वो लगातार शूटिंग और ट्रैवल कर रहे थे और उन्हें रेस्ट नहीं मिल पा रहा था। मैं वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहा था। उस शान का शॉट काफक्ष हैक्टिक था, जो 8 से 10 मिनट तक चला था। शॉट के बाद मुझे डिस्कंफर्ट फील होने लगा था। 
 
एक्टर ने बताया कि इसके बाद वो कार में बैठकर घर चले गए। उन्होंने अपनी पत्नी को सारे प्लान्स कैंसिल करने को कहा। घर पर जब ब्लड प्रेशर चेक किया तो वो काफी हाई थी। उन्होंने कॉल पर अपने डॉक्टर को बताया कि वो ठीक नहीं हैं। इसके बाद वह पत्नी के साथ अस्पताल गए।
 
श्रेयस ने कहा, हम अस्पताल जाने के लिए कार में बैठ गए और रास्ते में ही मुझे अटैक आ गया। अस्पाल पहुंचने पर डॉक्टर ने मुझे सीपीआर दिया। मुझष शॉक्स दिए गए। कार्डियोलॉजिस्ट ने कहा कि दो ब्लॉक्स है, फिर उन्होंने एंजियोप्लास्टी की। 
 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, कार्तिक आर्यन ने हर जॉनर में दिखाई है अपनी बहुमुखी प्रतिभा

अजय देवगन के फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे, जब फूल और कांटे ने कर दिया था धमाका

कभी 12 लोगों के एक ही फ्लैट में रहते थे कार्तिक आर्यन, इतनी थी पहली कमाई

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments