Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

फिल्म 'कॉकटेल' को 8 साल पूरे, डायना पेंटी ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा खास पोस्ट

फिल्म 'कॉकटेल' को 8 साल पूरे, डायना पेंटी ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा खास पोस्ट
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (12:46 IST)
फिल्म 'कॉकटेल' में दोस्त के रूप में दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की केमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि वे स्क्रीन पर परफॉर्म कर रहीं है। हाल ही में, कॉकटेल के 8 साल पूरे होने पर डायना पेंटी ने दीपिका की निजी वेबसाइट पर उनके लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा।

 
डायना ने लिखा, दीपिका पादुकोण के साथ मेरी पहली फिल्म थी। मेरी पहली फिल्म में मेरे पहले सह-अभिनेता के रूप में, दीपिका ने काफी प्रभाव पैदा किया, मेरे डर को दूर किया और मुझे एक ऐसी दुनिया में एक यादगार शिक्षा दी जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। 
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि मैं युवा थी, एक पेशेवर मॉडल, जो अचानक एक नए ब्रह्मांड में आ गयी थी जो इतने सारे अज्ञात लोगों से भरा हुआ था। दीपिका तब तक बहुत सी फिल्में कर चुकी थीं, एक उभरता स्टार लेकिन फिर भी वह बेहद नर्म दिल इंसान थी, और अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ हमेशा स्वागत किया और जिससे मुझे इस क्रू का हिस्सा होना का अहसास हुआ।
 
उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन, जो लंदन में था, मैं अपने होटल के कमरे में अकेली बैठी थी, जब मुझे दीपिका का एक मैसेज मिला, जिसमें उन्होंने मुझे रात के खाने में शामिल होने के लिए कहा। जब मैं उनसे उस शाम मिली, तो मुझे महसूस हुआ कि सैफ, होमी, डिनो और कुछ अन्य लोग वहां थे... उन्होंने मुझे शामिल करने की पूरी कोशिश की। और हम जल्द ही एक ही जगह पर 2 डीपी बन गए थे।
 
मैंने उनसे भी सीखा - बेहद प्रोफेशनल, दीपिका का अनुशासन अनुकरणीय था... उन्हें शूटिंग में कभी देर नहीं होती थी और कोई फर्क नहीं पड़ता की हम कितने बजे पैक अप कर रहे हैं, वह हमेशा कई अन्य चीजों के बीच जिम जाना नहीं भूलती थी। मुझे यह भी याद है कि उन्होंने कैसे खुद को अविश्वसनीय वेरोनिका में बदल लिया, एक ऐसा किरदार जो व्यक्तिगत रूप से उनके जैसा बिल्कुल भी नहीं था। सचमुच मेरे होश उड़ गए थे।
 
मैं अभी भी दंग रह जाती हूं जब मैं उन्हें स्क्रीन पर कई यादगार किरदारों में ढलते हुए देखती हूं और कैसे वह व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से इतनी बहादुर शख्सियत है। उनकी मुस्कान आज भी उतनी ही नरम है और मेरे लिए वह हमेशा मेरी मीरा की वेरोनिका रहेंगी।
 
फिल्म और अपने किरदार का जश्न मनाने के लिए, दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर वेरोनिका रख लिया और यह फिल्म हमेशा हम सभी के लिए बेहद ख़ास रहेगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रेखा का कोविड-19 टेस्ट कराने से इनकार, सैनिटाइज भी नहीं करने दिया