Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'कुंदन तो मान गया, शंकर को कैसे रोकोगे', रांझणा के बाद 'तेरे इश्क में' फिर साथ काम करेंगे धनुष और आनंद एल राय

'कुंदन तो मान गया, शंकर को कैसे रोकोगे', रांझणा के बाद 'तेरे इश्क में' फिर साथ काम करेंगे धनुष और आनंद एल राय

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 जून 2023 (14:45 IST)
film Tere Ishq Mein: साल 2013 में रिलीज हुई आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'रांझणा' हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष ने कुंदन का किरदार निभाया था। वहीं अब आइकोनिक मास्टरपीस 'रांझणा' के रिलीज हुए 10 साल पूरे होने पर आनंद एल राय ने फिल्म 'तेरे इश्क में' की घोषणा की है।
 
इस फिल्म में भी धनुष मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इंडस्ट्री दोबारा से इन दो पावरहाउस द्वारा स्क्रीन पर एक बार फिर से एक मज़ेदार और ऐतिहासिक कहानी देखने के लिए उत्सुक है। 'तेरे इश्क में' के बारे में जानकारी देते हुए आनंद एल राय ने एक वीडियो शेयर किया है। 
 
इस वीडियो में धनुष लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। वह अंधेरी रात में हाथ में पेट्रोल बॉम्ब लिए सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। धनुष का यह लुक रांझणा से बिल्कुल अलग है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में वॉयस ओवर है, 'तेरे हाथ की मेहंदी मेरी चोट के रूप में उभर आती है। तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती हैं। अपनी मांग की सिंदूर से क्या मेरी सांस-धड़कनों को टोकोगे। पिछली बार तो कुंदन था, मान गया... पर इस बार शंकर को कैसे रोकेगे।'
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए आनंद एल राय ने कहा, इस दिन से कोई दिन हमारे आगामी प्रोजेक्ट 'तेरे इश्क़ में' की घोषणा के लिए बड़ा नही हो सकता। रांझणा का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है। 
 
बता दें कि रांझणा से धनुष ने बॉलीवुड में अपना शानदार डेब्यू किया था। उनके टैलेंट और एक्टिंग स्किल्स की वजह से आज धनुष साउथ और हिंदी दोनों ही इंडस्ट्री में एक तगड़ी फैनबेस का लुफ्त उठाते हैं। आज पैन-इंडिया के समय में हिंदी और साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के बीच की लकीर काफी फीकी पड़ गई है, लेकिन आज से 10 साल पूर्व आनंद एल राय की दूरदर्शिता ने बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्रीज के टैलेंट्स को एक साथ लाने में मुख्य भूमिका अदा की थी।
 
एक दशक बाद दोबारा फिल्म 'तेरे इश्क में' से रिक्रिएट करने जा रही है। ऑडियंस को इस फिल्म से एक नई सिनेमेटिक एक्सपीरियंस, इमोशन्स, मेलोडियस म्यूजिक और बेहतरीन स्टोरीटेलिंग का साक्षी बनने की प्रतीक्षा है। 'तेरे इश्क़ में' के अलावा कलर येलो के पास 'झिम्मा 2' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' पाइपलाइन में मौजदू है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आदिपुरुष नहीं देखने के 10 कारण