Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में शामिल होनेवाली दीपिका पादुकोण एकमात्र भारतीय अभिनेत्री

वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में शामिल होनेवाली दीपिका पादुकोण एकमात्र भारतीय अभिनेत्री
, शनिवार, 6 मार्च 2021 (13:50 IST)
दीपिका पादुकोण वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में शामिल होनेवाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बनी हैं। सिनेमा में उनके योगदान के लिए और 2021 की विविधता अंतर्राष्ट्रीय महिला प्रभाव रिपोर्ट में परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के लिए अभिनेत्री की सराहना की गई है। केवल दो भारतीय महिलाओं में से एक यह अभिनेत्री है, जिन्होंने इस सूची की शोभा बढ़ाई है। दीपिका अपने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा है कि वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। 
 
पिछले कुछ सालों में, दीपिका अपने अभिनय और कार्य से एक प्रभाव पैदा किया है। उन्होंने 2015 में मानसिक स्वास्थ्य के लिये संवाद शुरू किया। ‘पद्मावत’ और 'छपाक’ जैसी फिल्मों में काम किया।
 
दीपिका का परिचय देते हुए, वैराइटी ने लिखा, "बॉलीवुड स्टार पादुकोण ने एक एसिड हमले के सर्वायवर के बारे में एक सामाजिक फिल्म ‘छपाक’ का निर्माण और अभिनय किया, जो पिछले साल की शुरुआत में प्रदर्शित हुई थी। यह बदलाव का दौर 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "पद्मावत" से शुरू हुई थी, जिसमें वह रानी पद्मावती की भूमिका में हैं। 
 
अपनी यात्रा के बारे में प्रकाशन से बात करते हुए दी‍पिका ने कहा, “सौभाग्य से, मुझे कभी किसी फिल्म के बजट के आधार पर या विभिन्न अन्य कारणों से निर्णय नहीं लेना पड़ा। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैं अपने जीवन में भावनात्मक रूप से कहां हूं। मेरी बहुत सारी पसंद उसी से तय होती हैं।”
 
रिपोर्ट ने दुनिया भर की 50 महिलाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके प्रभाव के लिए सम्मानित किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' की शूटिंग की शुरू, चेहरे पर हंसी