Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलवामा हमले का बदला लेने निकले रितिक रोशन, फाइटर का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में दिखेंगे

पुलवामा हमले का बदला लेने निकले रितिक रोशन, फाइटर का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (13:06 IST)
  • भारत की पहली एक्शन एरियल फिल्म है फाइटर
  • सिद्धार्थ आनंद ने किया है फिल्म का निर्देशन 
  • 25 जनवरी को रिलीज होगी फाइटर 
Fighter Movie Trailer: भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' देशभक्ति की भावना के साथ एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस के रोमांचक संयोजन के साथ सिनेमाई एक्सीलेंस को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है, जो मनोरंजन का एक परफेक्ट मेल पेश करता है। 
 
बेहतरीन स्क्रिप्ट और रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार अभिनय के साथ, 'फाइटर' का ट्रेलर दर्शकों को इंडियन एयरफोर्स की स्पेशल यूनिट - एयर ड्रैगन्स के साथ एक एपिक यात्रा पर ले जाता है। स्क्वाड मेंबर्स खतरों का सामना करते हुए हमारे आसमान और देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं। 
 
ट्रेलर इन हीरोज के दोस्ती, साहस और बलिदान को खूबसूरती से दर्शाता है, जिससे 'फाइटर' सभी पीढ़ियों के लिए एक मस्ट वॉच फिल्म बन गई है। फिल्म में देश को पाकिस्तानी हमले से बचाने और आतंकी को मार गिराने की कहानी देखने को मिलेगी।
ट्रेलर में दिखाया गया कि देश की सुरक्षा पर खतरा होने की सूरत में इंडियन एयरफोर्स ने एक क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई है। शमशेर पठानिया (रितिक रोशन) और मीनल राठौर (दीपिका पादुकोण) भी इस टीम का हिस्सा है। इस टीम को ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल कपूर) लीड कर रहे हैं।
 
इस टीम को पुलवामा हमले के बाद पीओके में आतंकियों पर अटैक करने का टास्क मिला है। ट्रेलर में रितिक और दीपिका की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं कई दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिले हैं। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
ट्रेलर जबरदस्त सीन्स और दिल थाम देने वाले पलों से भरे एक स्टनिंग विजुअल ट्रीट का वादा करता है। 3डी और 3डी आईमैक्स प्रारूपों में शानदार विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर, 'फाइटर' दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने की गारंटी देता है।
 
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'फाइटर' एक सिनेमाई ट्रीट है जिसे दर्शक मिस नहीं कर सकते। तो एक यादगार अनुभव के लिए तैयार रहिए क्योंकि फिल्म उड़ान भर रही है, जो भारतीय सिनेमा में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने का वादा करती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट बाथरूम में रखती हैं ऑस्कर अवॉर्ड