Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मीका सिंह ने किया जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीर पर कमेंट, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा लीगल नोटिस

मीका सिंह ने किया जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीर पर कमेंट, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा लीगल नोटिस

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (16:25 IST)
Sukesh Sends Defamation Notice To Mika Singh: महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल के अंदर से ही लेटर लिखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन के प्रति अपने प्यार का इजहार करता रहता है। सुकेश की असलियत सामने आने के बाद जैकलीन ने उनसे दूरी बना ली है। सुकेश संग नाम जुड़ने के बाद जैकलीन मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है।
 
भले ही जैकलीन ने सुकेश से दूरी बना ली हो लेकिन वह अभी भी एक्ट्रेस के प्यार करता है। हाल ही में सुकेश ने जैकलीन के फोटो पर कमेंट करने पर सिंगर मीका सिंह को लीगल नोटिस भी भेज दिया है। नोटिस में सुकेश ने चेतावनी दी है कि मीका अपने कमेंट के लिए माफी मांगे या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें।
 
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर मीका सिंह ने अजीबोगरीब कमेंट किया था। मीका ने लिखा था, 'आप बहुत सुंदर लग रही हैं..., वह सुकेश से कहीं बेहतर हैं...।' हालांकि कुछ देर बाद मीका ने यह कमेंट डिलीट कर दिया था।
 
मीका के इस कमेंट को लेकर सुकेश के वकील अनंत मलिक ने नोटिस में कहा है, आपने इस बयान के जरिए मेरे क्‍लाइंट के चरित्र और व्यक्तित्व के बारे में सवाल उठाए हैं। आपके ऐसी टिप्पणी से उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा है। यह स्थिति उनके मौजूदा संकट को बढ़ा रही है और लगातार मीडिया ट्रायल जैसी चुनौतियों को झेलना पड़ रहा है।
 
webdunia
लीगल नोटिस में लिखा है, सुकेश एक मशहूर शख्सियत हैं जो बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक घरानों में साख रखते हैं। ऐसे बयान से सुकेश की छवि खराब हुई है। वो भी तब जब खुद मीका सिंह बॉलीवुड से आते हैं। यहां पैर जमाने में कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ती है, ये वह बखूबी समझते हैं। 
 
नोटिस में कहा गया है, आपको यह स्पष्ट किया जा रहा है कि इस तरह हमारे मुवक्किल को बदनाम करने और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए आपकी ओर से यह जानबूझकर किया गया एक हताशापूर्ण कार्य है। वह इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए, आपको सूचित किया जाता है कि अपनी अपमानजनक टिप्पणी से आपने मानहानि का गंभीर आपराधिक अपराध किया है, और इसलिए अन्य बातों के अलावा, भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499/500 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल खोल कर मजा लें इस चुटकुले का : सभी उत्तर सही, फिर भी मिले 0% अंक