एक साल में 3-4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार, बॉलीवुड के सबसे सफल और कमाऊ एक्टर में से एक हैं। लेकिन अपनी फिल्मों को लेकर कभी-कभी वो मुश्किल में भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ अक्षय के साथ अब होने के आसार बन रहे हैं।
चम्बल के पूर्व डाकू मलखान सिंह ने अक्षय कुमार को उनकी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ना करने की चेतावनी दी है। अक्षय, राजपूत शूरवीर राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं और मलखान सिंह का कहना है कि उनके पूर्वज खेत सिंह को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया जाए।
मलखान सिंह का कहना ये भी है कि अगर अक्षय ने ऐसा नहीं किया तो वे जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। मलखान के मुताबिक खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के दरबार के मुख्य लोगों में से एक थे।
मलखान सिंह ने कहा कि अक्षय को फिल्म बनाने से पहले मुझसे मिलना चाहिए और ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में जानना चाहिए। साथ ही मलखान ने ये भी साफ किया कि वे कभी भी डाकू नहीं थे बल्कि बागी थे जिसे न्याय नहीं मिला।
फिल्म पृथ्वीराज को भारत का पहला ऐतिहासिक धारावाहिक चाणक्य बनाने वाले निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्देशित करेंगे। अक्षय कुमार फिल्म में राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 की दिवाली पर आएगी।