Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या इस्लाम अपनाने के लिए चाहत खन्ना को किया गया था मजबूर? एक्ट्रेस बोलीं- सनातन धर्म में लौटकर खुश हूं

क्या इस्लाम अपनाने के लिए चाहत खन्ना को किया गया था मजबूर? एक्ट्रेस बोलीं- सनातन धर्म में लौटकर खुश हूं

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (15:07 IST)
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। एक्ट्रेस की दो शादियां टूट चुकी है। चाहत खन्ना की पहली शादी साल 2006 में पहली शादी बिजनेसमैन भरत नरशिंगानी से की थी। हालांकि शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
 
इसके बाद चाहत ने बॉलीवुड राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा संग दूसरी शादी रचाई। चाहत और फरहान की दो बेटियां भी हुईं। चाहत खन्ना ने दूसरी शादी के बाद इस्लाम भी कुबूल कर लिया था। 2018 में चाहत और फरहान का तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने फरहान पर सेक्शुअल और मेंटल हैरासमेंट का केस किया था। 
 
webdunia
हाल ही में जूम/टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने का कोई अफसोस नहीं है। लेकिन वो अपने सनातन धर्म में लौटकर बहुत खुश है। उन्होंने ये भी कहा कि वह बहुत अध्यात्मिक हैं।
 
चाहत खन्ना ने कहा, इस्लाम धर्म को अपनाने का कोई पछतावा नहीं है। मुझे इस्लाम में बहुत सारे सवाल के जवाब मिले। मगर सनातन धर्म में वापस आने की खुशी बहुत है। मैं धार्मिक बिल्कुल नहीं हूं लेकिन आध्यात्मिक हूं। मैं सब धर्मों में विश्वास रखती हूं। मैं कट्टर नहीं हूं।
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने इस्लाम के बारे में तब सीखा जब शादी हुई। मुझे बहुत सारा इस्लामिक ज्ञान मिला। मैं ईसा मसीह में भी यकीन रखती हूं। मैं काली और कृष्ण भक्त हूं। 
 
webdunia
जब चाहत से पूछा गया कि क्या इस्लाम कुबूल करने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया गया था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं पता लेकिन हां कह सकते हैं। इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं कि वापस घर लौट आई हूं। मुझे कहा गया था कि मैं अपने भगवान की पूजा न करूं। मुझे लगता है कि ये गलत चीज थी। अब मुझे पता है कि क्या सही है और क्या गलत।
 
चाहत खन्ना ने कहा, तलाक के बाद मुझे अपनी मौलिकता में लौटने में समय लगा। इस्लाम में विश्वास करने में भी 4-5 साल लगे थे। लेकिन आज भी कुछ मूल सिद्धांत ऐसे हैं जिनपर वह भरोसा करती हैं। लेकिन वह सनातन धर्म में लौटकर खुश हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Bigg Boss 18 : जानिए क्यों विवियन डीसेना हैं घर के असली लीडर