2 अक्टूबर छुट्टी का दिन। इसलिए इस दिन 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। यश राज फिल्म्स की वॉर जिसमें टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन जैसे स्टार्स हैं। हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' जिसका अपना दर्शक वर्ग है और दक्षिण भारत की 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' जो हिंदी में भी डब कर रिलीज हुई है।
सेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी वर्जन की हम बात करेंगे। इस फिल्म के ट्रेलर ने भी खासा धमाल मचाया और हिंदी भाषी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
सेरा नरसिम्हा रेड्डी का माइनस पाइंट, खासतौर पर हिंदी भाषी क्षेत्र में यह है कि यह सीधे-सीधे 'वॉर' के सामने आई है। 95 प्रतिशत हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों की पहली पसंद 'वॉर' है।
सिनेमाघर ने भी वॉर को ही ज्यादा स्क्रीन और शो दिए हैं इसलिए इसकी ओपनिंग थोड़ी प्रभावित हुई है। बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग औसत से बेहतर कही जाएगी।
दक्षिण भारत में जरूर फिल्म ने बम्पर ओपनिंग ली है और यहां पर पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहने की संभावना है।
ज्यादा तक हिंदी वर्जन का सवाल है तो पहले दिन सेरा नरसिम्हा रेड्डी 4 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकती है।