Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

फिल्म 'वी' में बिना अनुमति साक्षी मलिक की तस्वीर का इस्तेमाल, कोर्ट ने हटवाया सीन

फिल्म 'वी' में बिना अनुमति साक्षी मलिक की तस्वीर का इस्तेमाल, कोर्ट ने हटवाया सीन
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (11:14 IST)
'सोनू के टीटू की स्वीटी' की फेम एक्ट्रेस साक्षी मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं अब साक्षी 'वेंकटेश्वर क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड' के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर चर्चा में आ गई हैं।

 
यह मुकदमा तेलुगु फिल्म 'वी' में बिना अनुमति के अभिनेत्री की फोटो इस्तेमाल करने के लिए किया गया था। अब बॉम्बे हाइकोर्ट ने इस तेलुगु फिल्म के कथित सीन को फिल्म से हटाने का निर्देश दिया है। साक्षी ने 2017 में पोर्टफोलियो बनाने के लिए कुछ फोटो शूट किए थे।
 
इसके बाद अगस्त, 2017 में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। इन्हीं में से कुछ तस्वीरों को तेलुगु फिल्म के सीन में फिल्माया गया है। इन्हीं तस्वीरों के माध्यम से साक्षी को कमर्शियल सेक्स वर्कर के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
 
फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया है कि उन्होंने इस फोटो के लिए एक एजेंसी से अनुमति ली थी। साक्षी के वकील सविना बेदी ने आरोप लगाया कि उस फोटो में साक्षी को कमर्शियल सेक्स वर्कर के तौर पर फिल्माया गया है। उनका आरोप था कि तस्वीर को बिना अनुमति लिए इस्तेमाल किया गया है। 
 
webdunia
कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा, निजी तस्वीरों को बिना अनुमति का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। जिस प्रकार तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया, यह प्रथम दृष्टया मानहानि का मुकदमा बनता है।
 
कोर्ट ने आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लें, जब तक कि कथित सीन को डिलीट नहीं किया जाता है। मामले में बॉम्बे हाइकोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को तेलुगु फिल्म से कथित सीन को हटाने का आदेश दिया है। 
 
बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर तेलुगु फिल्म 'वी' 5 सिंतबर, 2020 को रिलीज हुई थी। 'वी' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नानी, सुधीर बाबू, निवेथा थॉमस और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। इसमें पुलिस वाले और एक क्राइम राइटर के प्यार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन दिल राजू ने किया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की अधूरी फिल्म को पूरा करेंगे रूमी जाफरी!