बॉलीवुड की लोकप्रिय 'मां' रीमा लागू से जुड़ीं 10 खास बातें...
मुंबई , गुरुवार, 18 मई 2017 (09:43 IST)
मुंबई। 'हम आपके हैं कौन' और 'कल हो न हो' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार तड़के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रीमा लागू से जुड़ीं 10 खास बातें...
ALSO READ: फिल्म अभिनेत्री रीमा लागू का निधन
-
59 वर्षीय रीमा लगभग चार दशकों तक अभिनय की दुनिया में सक्रिय रहीं।
-
'मां' के तौर पर दृढ़ और सशक्त भूमिकाओं में रीमा लागू उभरकर आईं। मैंने प्यार किया, वास्तव, ये दिल्लगी, हम आपके हैं कौन आदि फिल्मों में उन्होंने नए जमाने की मां की भूमिकाओं को खूब चरितार्थ किया।
-
रीमा लागू ने मराठी और हिन्दी फिल्मों के काम करने के अलावा कई टीवी सीरियल में भी अपनी पहचान बनाई।
-
रीमा लागू सलमान खान की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभा चुकी हैं।
-
रीमा ने ऑनस्क्रीन शाहरुख, आमिर और सलमान तीनों की मां का किरदार निभाया।
-
फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'आशिकी', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'वास्तव', 'कुछ-कुछ होता है' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी कई फिल्मों में रीमा मां का किरदार निभा चुकी हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
-
टीवी पर सीरियल ‘तू-तू, मैं-मैं’ में सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया जिसमें वे सास के किरदार में थीं।
-
वे फिलहाल ‘नामकरण’ नामक सीरियल में भी काम कर रही थीं। इस शो की शूटिंग के दौरान उनका हाथ जल गया था।
-
उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की, हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उनकी एक बेटी भी है।
-
रीमा की बेटी मरूनमयी भी रंगमंच एवं फिल्मों में अभिनय करती हैं एवं रंगमंच निर्देशक हैं।
આગળનો લેખ