Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लारा दत्ता ने दिलकश अदाओं से बनाया सभी को अपना दीवाना

लारा दत्ता ने दिलकश अदाओं से बनाया सभी को अपना दीवाना
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में 16 अप्रैल 1978 को जन्मीं लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल वर्ष 1995 में की। वर्ष 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स टाइटिल से नवाजी गयी। लारा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म अंदाज से की थी। इस फिल्म में लारा दत्ता के अपोजिट अक्षय कुमार थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया।
2004 में लारा की फिल्म मस्ती रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। इस साल रिलीज हुई फिल्म खाकी में लारा दत्ता ने कैमियो किया था। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह भाना 'ऐसा जादू डाला रे' दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया।
webdunia
साल 2005 में रिलीज हुई बोनी कपूर की फिल्म 'नो इंट्री' लारा के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। 2007 में डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म पार्टनर लारा दत्ता के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ लारा दत्ता की जोड़ी काफी पसंद की गई।
webdunia
2009 में लारा दत्ता को शाहरुख खान के साथ 'बिल्लू बार्बर' में काम करने का मौका मिला, हालांकि यह फिल्म कोई खास कमाल नही दिखा सकी। 2010 में लारा दत्ता की सुपरहिट फिल्म 'हाउसफुल' रिलीज हुई।
webdunia
2011 में लारा दत्ता ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और चलो दिल्ली का निर्माण किया। यह फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई। इसी साल लारा ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ शादी कर ली। लारा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अधिक सक्रिय नही हैं।
(सभी फोटो- इंस्टाग्राम)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सपना चौधरी के हरियाणवी वेब सीरीज ‘चाची राम राम’ का प्रोमो सॉन्ग हुआ रिलीज