Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर' की हीरोइन लुपिता न्योंगो-ओ का बॉलीवुड से है खास रिश्ता

'ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर' की हीरोइन लुपिता न्योंगो-ओ का बॉलीवुड से है खास रिश्ता

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (13:08 IST)
हॉलीवुड की आगामी फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर' इन ‍दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म हिट 'ब्लैक पैंथर' की सीक्वल है। इस फिल्म में लुपिता न्योंगो-ओ बतौर हीरोइन दिखाई देगी, जोकि 2006 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में इंटर्न थीं। 

 
केन्यन-मेक्सिकन मूल की इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने '12 इयर्स ए स्लेव' फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता है। 'ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर' एक अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म मार्वेल कॉमिक्स के किरदार ब्लैक पैंथर पर आधारित है। इसका निर्माण मार्वेल स्टुडियोज़ ने किया है। कहानी में वकांडा के लीडर्स को अपने राजा टी’चल्ला यानी ब्लैक पैंथर की मौत पश्चात देश को तालोकन के दुश्मनों से बचाने का संघर्ष करता दिखाया गया है।
 
फिल्म की अभिनेत्री लुपिता न्योंगो-ओ का बॉलीवुड और सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ गहरा कनेक्शन है। करण जौहर निर्देर्शित ‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्म न्यूयॉर्क में शूट हो रही थी। तब लुपिता ने इसमें इंटर्नशिप की थीं। वो न सिर्फ भारतीय फिल्मों से परिचित हैं, उन्हें उनके साथ काम करने का अनुभव भी हैं।
 
webdunia
ओरिजिनल मूवी में टी’चल्ला का किरदार निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता चैडविक बोसमैन का 2020 में कैंसर से निधन हुआ था। उनके बिना सिक्वल बनाने को लेकर फिल्म के लेखक जो रॉबर्ट कोल और रायन कूगलर के सामने बड़ी चुनौती थी। आखिरकार उन्होंने ऐसी कहानी लिखी जिसमें दिखाया जाता है कि वकांडा किस तरह टी’चल्ला को खोने के बाद अपना वजुद बनाए रखने की लड़ाई लड़ता है। 
 
इससे पहले की ब्लैक पैंथर फिल्मों में एक इंसान की शक्तियां दूसरे इंसान को मिलने की परंपरा रही है। उससे बिल्कुल अलग तरीके से इस फिल्म में कहानी आगे बढ़ती है। इस ट्विस्ट से फिल्म बेदह रोचक बनी है। इसमें ज़मीन पर, पानी के नीचे और आकाश में हो रहे रोमांचक एडवेंचर की भरमार है।
 
'ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर' 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी ऑस्कर विजेता लुपिता को मार्वेल की इस फिल्म में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वॉल्ट डिजनी स्टुडियोजड वितरीत इस फिल्म का निर्देशन रायन कूगलर ने किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जाह्नवी कपूर ने बांद्रा में खरीदा नया घर, इतनी है कीमत!