Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जहरीले सांपों की तस्करी मामले में फंसे एल्विश यादव, कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को ही एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था

जहरीले सांपों की तस्करी मामले में फंसे एल्विश यादव, कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 मार्च 2024 (18:01 IST)
snake venom case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्‍किल में फंस गए हैं। जहरीले सांपों की तस्करी और कथित रेव पार्टी मामले में सूरजपुर न्यायलय ने एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को ही एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था। 
 
एल्विश यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उनएं गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद एल्विश को पहले नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। 
 
webdunia
बीते दिनों एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी तरीके से रेप पार्टी करने के आरोप लगे थे। इस मामले में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ मेनका गांधी की संस्था द्वारा केस भी दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस एल्विश यादव से पहले भी पूछताछ कर चुकी थी।
 
जानिए क्या है मामला
मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया था कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। 
 
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यहां से 5 कोबरा सांप बरामद किए थे। जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रवि किशन को जान से मारना चाहते थे पिता, 17 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर