Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

18 साल बाद आ रहा भागम भाग का सीक्वल, पहले से ज्यादा होगी मजेदार और एंटरटेनिंग

18 साल बाद आ रहा भागम भाग का सीक्वल, पहले से ज्यादा होगी मजेदार और एंटरटेनिंग

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (18:00 IST)
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'भागम भाग' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की मुख्य भूमिकाओं वाली 'भागम भाग' को निर्देशक प्रियदर्शन की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। वहीं अब 18 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल 'भागम भाग 2' का ऐलान हो गया है। 
 
हाल ही में रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू एंटरटेनमेंट से 'भागम भाग' के सीक्वल के अधिकार हासिल किए हैं, जो साथ ही साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रही हैं। वह शेमारू के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगी।
 
webdunia
सीक्वल में इतना समय क्यों लगा? इसपर सरिता कहती हैं, 'क्योंकि भागम भाग जैसी खास फिल्म का सीक्वल भी उतना ही खास होना चाहिए, जब सही समय आया, तो हमने इसे बनाने का फैसला किया।'
 
सरिता लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं। वह अपने पति अश्विन वर्दे के पीछे रचनात्मक शक्ति रही हैं, जो बॉस, मुबारकां, कबीर सिंह, ओएमजी-2 और खेल खेल में जैसी फिल्मों के निर्माता भी हैं।
 
शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गडा कहते हैं, हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए एक बेहतरीन टीम के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं, जो अपनी पिछली फिल्म की विरासत को और भी हंसी, मस्ती और मनोरंजन के साथ जारी रखेगी।
 
फिलहाल, भागम भाग 2 की राइटिंग अंतिम चरण में है और इसे 2025 के मध्य में शुरू किया जाना है। अभी, निर्माताओं ने बस इतना वादा किया है कि सीक्वल और भी पागलपन भरा और मजेदार होगा। फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने पर जल्द ही इसकी कास्टिंग पर भी फ़ैसला ले लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

द राणा दग्गुबाती शो : नेचुरल स्टार नानी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज